फलाहारी आलू नमकीन (falahari aloo namkeen recipe in Hindi)

Monali Dattani
Monali Dattani @cook_with_mona
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 mins
  1. 5मिडीयम साइझ के आलू
  2. 1छोटी कटोरी सींगदाना
  3. 10-12करी पत्ता
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चम्मचपीसी हुइ चीनी
  6. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 1/4 चम्मचकाली मिर्च का पाउडर
  8. 1/2 चम्मचमीर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  10. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

35 mins
  1. 1

    आलू के छील्के निकालकर बीच से फोटो में बताया है वैसे कट कर लो और फीर साचे से लंबी स्लाइस बना ले।

  2. 2

    अब 2-3 बार पानी से अच्छे से धो लो और कोटन के कपडे़ पर 15-20 मिनिट के लिए पंखे के नीचे सूखा दो।

  3. 3

    फीर तेल गरम करने रखो। सींगदाना को तलकर अलग रख दो। अब आलू की स्लाइस को गोल्डन कलर का होने तक तल लो।

  4. 4

    फीर एक बर्तन में ले लो और उपर से कडी़ पत्ता थोडा़ तलकर डाल दो। फीर सींगदाना, पीसी हुइ चीनी, मसाले तथा नमक डालकर मिक्स कर लो।

  5. 5

    तो तैयार है फलाहारी आलू नमकीन। एरटाइट कन्टेनर में भरकर स्टोर कर लिजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monali Dattani
Monali Dattani @cook_with_mona
पर

कमैंट्स

Similar Recipes