पूरन पोली (Pooran Poli)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#nav
पूरन पोली महाराष्ट्र का एक परंपरागत व्यंजन है जो बहुत लोकप्रिय है.यह विशेष तौर पर गणेश चतुर्थी, दशहरा और दीपावली पर बनाई जाती है .यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है. मैंने गेहूं के आटे में मैदा मिक्स करके बनाया है इसी तरह गुड़ के साथ मैंने चीनी भी प्रयोग की है तो चलिए देखते हैं आसान तरीके से इसे बनाने की विधि !

पूरन पोली (Pooran Poli)

#nav
पूरन पोली महाराष्ट्र का एक परंपरागत व्यंजन है जो बहुत लोकप्रिय है.यह विशेष तौर पर गणेश चतुर्थी, दशहरा और दीपावली पर बनाई जाती है .यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है. मैंने गेहूं के आटे में मैदा मिक्स करके बनाया है इसी तरह गुड़ के साथ मैंने चीनी भी प्रयोग की है तो चलिए देखते हैं आसान तरीके से इसे बनाने की विधि !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बॉउल चने की दाल
  2. 60 ग्रामगुड़ (जागरी पाउडर) या स्वाद अनुसार
  3. 60 ग्रामके लगभग चीनी या स्वाद अनुसार
  4. 1/2 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  5. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर (ऑप्शनल)
  6. पूरन पोली के कवर की सामग्री
  7. 2+ 1/2 कप आटा (1 कप गेहूं का आटा + 1, 1/2 कप मैदा)
  8. 2-3 टेबल स्पूनदेसी घी (मोयन के लिए)
  9. चुटकीभर नमक
  10. जरूरत अनुसार देसी घी (पूरन पोली सेकने के लिए)
  11. 3/4 कपगुनगुना पानी या जरूरत अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चने की दाल को कई बार पानी से वॉश करके फूलने के लिए भिगो देंगे. 3-4 घंटे दाल भीगने के लिए पर्याप्त है.

  2. 2

    दाल फूल जाने पर उसे एक बार पुनः वॉश कर लेंगे फिर कुकर में 1 कप पानी और हल्दी के साथ डाल देंगे.

  3. 3

    प्रेशर कुकर में 2 सीटी लगा लेंगे. हमारी दाल अच्छे से पक गयी है इसके ठंडा होने पर बिना पानी डालें उसे पीस लेंगे.

  4. 4

    अब पैन में चने की दाल, गुड़ का पाउडर और चीनी डाल कर गर्म करें और बराबर चलते हुए मिश्रण को सूखने दे.जब चने की दाल के मिश्रण के गाढ़ा होने पर अच्छे स्वाद और सुगंध के लिए इलायची पाउडर मिलाएं. मिश्रण के पैन छोड़ने पर उसे प्लेट में शिफ्ट कर ले.

  5. 5

    अब 1 बड़ी थाली में गेहूं का आटा + मैदा छानकर डालेंगे. इसमें 3 टेबल स्पून मोयन के लिए घी डालकर गुनगुने पानी से सॉफ्ट डो लगा लेंगे जैसा कि हम रोटी के लिए लगाते हैं. अब डो को 30 मिनट रेस्ट के लिए रख देंगे. पूरन पोली हम सिर्फ मैदे से भी बना सकते हैं और सिर्फ गेहूं के आटे से भी, यहाँ पर मैंने दोनों को मिक्स करके बनाया है.
    अब तैयार मिश्रण से गोले बना ले और आटे से पेड़ा बनाकर चित्रअनुसार उसे पतला करते हुए बड़ा करें फिर उसमें चना भरावन का गोला रखें.

  6. 6

    अब चित्रअनुसार आटे को ऊपर उठाते हुए कवर करें.

  7. 7

    अब रोलर पिन पर रखकर आटे का पलथन लगाकर हल्के हाथों से बेल लें फिर गरम तवे पर डाल दें. एक साइड चिट्टी पड़ने पर पलट दें.

  8. 8

    अलट - पलट कर दोनों साइड घी लगाकर पराठे की तरह शेक ले.

  9. 9

    इसी तरह सारी पूरनपोली तैयार करते जाएं.

  10. 10

    तैयार पूरनपोली को बटर पेपर लगे हुए रोटी डिब्बे में रखते जाए.

  11. 11

    हमारी स्वादिष्ट पूरनपोली तैयार हैं. गरमा गरम पूरन पोली को घी के साथ सर्वे किया है

  12. 12
  13. 13
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (106)

Similar Recipes