फलाहारी मैंगो मखाना पंच (Falahari Mango makhana punch recipe in Hindi)

SANGEETASOOD
SANGEETASOOD @Cook92111954
लुधिअनापंजाब

#Feast आज हम नवरात्रि के अवसर पर यह स्वास्थ्य वर्धक समुदी लेकर आई हूं यह फलाहारी है इसमें हम लौंग सब चीजें ऐसी डालते हैं जिससे नवरात्रि के व्रत में खा सकते हैं यह फलाहारी पेय यह है और इसको मैंने आम और मखाना से तैयार किया है इसमें इसमें हम दूध दही दोनों ही डाल सकते हैं इससे शरीर में भरपूर शक्ति मिलती है आज छटा नवरात्रा है सब लौंग बहुत कुछ खा खा कर उब जाते हैं तो मैंने इसको इस तरह से बनाया है ताकि बच्चे बड़े और जवान सब लौंग पी सके

फलाहारी मैंगो मखाना पंच (Falahari Mango makhana punch recipe in Hindi)

#Feast आज हम नवरात्रि के अवसर पर यह स्वास्थ्य वर्धक समुदी लेकर आई हूं यह फलाहारी है इसमें हम लौंग सब चीजें ऐसी डालते हैं जिससे नवरात्रि के व्रत में खा सकते हैं यह फलाहारी पेय यह है और इसको मैंने आम और मखाना से तैयार किया है इसमें इसमें हम दूध दही दोनों ही डाल सकते हैं इससे शरीर में भरपूर शक्ति मिलती है आज छटा नवरात्रा है सब लौंग बहुत कुछ खा खा कर उब जाते हैं तो मैंने इसको इस तरह से बनाया है ताकि बच्चे बड़े और जवान सब लौंग पी सके

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
दो लोग
  1. 250 ग्रामदूध
  2. 100 ग्राम घर का दही
  3. 1 चम्मच छोटी इलायची का पाउडर
  4. 1 चम्मचशहद
  5. थोड़ा सा नमक
  6. स्वाद अनुसारकाली मिर्च का पाउडर
  7. 10 ग्राममखाने के दाने
  8. 1आम पीला
  9. आवश्यकतानुसार गार्निश के लिए नारियल का चूरा
  10. 5तूरियां केसर की
  11. कुछबादाम और अखरोट कटे हुए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मखाना को कढ़ाई में सूखा भून ले फिर उसको ठंडा करने के बाद मिक्सी में पीस लें और छननी से छान ले

  2. 2

    आम को अच्छी तरह से काट ले उसके गुदै को मिक्सी जार में डालें और उसमें दो चम्मच मखाने का पाउडर डाल दें दूध डाल दें दो चम्मच दही डाल दे छोटी इलायची पाउडर डाल दे

  3. 3

    फिर सारे मिश्रण को मिक्सी के ढक्कन से ढक दें और मिक्सर को चला दे 2 मिनट तक चलाएं अच्छी तरह से तीसरे एक गिलास में थोड़ा सा नारियल का चुरा घुमा ले फिर उसमें सहारा मिश्रण डाल दें और कुछ टुकड़े मखाने के साबुत और आम के टुकड़े डाल दे उसको बादाम और अखरोट के कटे हुए टूकडेसे सजा दें क्यों जी हमारा अच्छा सा शेख स्मूदी शेख तैयार हो गया संगीता सूद की रसोई में आप सब का स्वागत है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
SANGEETASOOD
SANGEETASOOD @Cook92111954
पर
लुधिअनापंजाब
संगीता मेंअप्नेहाथोसेबनानापसंदकरतीहूँऔरखिलानेमेंजियादामज़ाआताहैअापभीआओ
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes