फलाहारी शाही खीर (falahari shahi kheer recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#Shiv
खीर एक सरल और स्वादिष्ट रेसिपी हैं जो घर में उपलब्ध सामग्री से बन जाती हैं. ज्यादातर खीर चावल से बनाई जाती हैं परन्तु आज मैंने ट्वीस्ट देकर गाजर और मखाने से फलाहारी शाही खीर बनायी हैं. इस खीर को आप किसी भी व्रत में खा सकते हैं.
यह खीर आसानी से झटपट बनायीं जा सकती हैं.इस खीर को व्रत, उपवास या कभी भी बना कर आप अपनी और घरवालों की मीठी लालसा को पूरी कर सकते है.
यह खीर बहुत ही मलाईदार और क्रीमी टेक्सचर वाली हैं.उपवास के दौरान इस रेसिपी को ट्राई करें और अपने प्रियजनों के साथ आनंद ले.
इस खीर को मैंने बहुत सरल तरीके से बताया हैं तो चलिए मेरे साथ बनाते हैं स्वादिष्ट फलाहारी शाही खीर !

फलाहारी शाही खीर (falahari shahi kheer recipe in Hindi)

#Shiv
खीर एक सरल और स्वादिष्ट रेसिपी हैं जो घर में उपलब्ध सामग्री से बन जाती हैं. ज्यादातर खीर चावल से बनाई जाती हैं परन्तु आज मैंने ट्वीस्ट देकर गाजर और मखाने से फलाहारी शाही खीर बनायी हैं. इस खीर को आप किसी भी व्रत में खा सकते हैं.
यह खीर आसानी से झटपट बनायीं जा सकती हैं.इस खीर को व्रत, उपवास या कभी भी बना कर आप अपनी और घरवालों की मीठी लालसा को पूरी कर सकते है.
यह खीर बहुत ही मलाईदार और क्रीमी टेक्सचर वाली हैं.उपवास के दौरान इस रेसिपी को ट्राई करें और अपने प्रियजनों के साथ आनंद ले.
इस खीर को मैंने बहुत सरल तरीके से बताया हैं तो चलिए मेरे साथ बनाते हैं स्वादिष्ट फलाहारी शाही खीर !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बड़ा गाजर, लाल रंग वाला
  2. 1+1/2 कप मखाने
  3. 800 मिलीलीटरदूध
  4. स्वादानुसारचीनी
  5. 2 चम्मचमावा (ऑप्शनल)
  6. 1 चम्मचघी
  7. 1/3 चम्मचछोटी इलायची पाउडर
  8. 4-5 चम्मचकेसर वाला दूध
  9. आवश्यकतानुसार मनपसंद मेवे (बारीक कटी हुई)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम गाजर को धोकर कददूकस कर लीजिये. इससे खीर जल्दी तैयार हो जाती है.मखाने को काट लीजिये और 2 चम्मच मावा को भी निकाल लीजिये.

  2. 2

    थोड़े से दूध में केसर डाल कर रखें.

  3. 3

    अब कढ़ाई में घी डालकर गाजर को 2 से 3 मिनट भुन लीजिये इससे सोंधापन आता हैं, खीर और भी ज्यादा स्वादिष्ट लगती हैं. अब गाजर में दूध डालिये.

  4. 4

    खीर में मखाने ऐड कीजिये और गाजर के नर्म होने तक पकाइये. खीर में इलायची पाउडर डालकर मिक्स कीजिये. जब खीर पक कर गाढ़ी हो जाए तब स्वाद के अनुसार चीनी डालें और पकाएं.

  5. 5
  6. 6

    अब मावा को खीर में मिक्स कर लीजिये और चलाकर एकसार कर लीजिये फिर केसर वाला दूध डालिये और मिला लीजिये.

  7. 7

    मलाईदार शाही खीर तैयार हैं इसे अपनी पसंद के अनुसार मेवों से गार्निशिंग कीजिये.

  8. 8

    फालाहारी शाही खीर को सर्विस डिश में निकालिये और परोसिए.

  9. 9

    नोट •••••••
    फलाहारी खीर को आप बिना मावा के भी बना सकते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes