आलू दम (Aloo Dum recipe in hindi)

Mamta Sahu
Mamta Sahu @Gudiya_22092016

#immunity
आलू में आयरन ,फास्फोरस ,कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे लवण पाया जाता है
आलू में भरपूर मात्रा में विटामिन ए और डी पाया जाता है
आलू में मौजूद कार्बोहाइड्रेट हमारे पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में काफी फायदेमंद है
इसमें मौजूद विटामिन , कैल्शियम और मैग्नीशियम गठिया रोगियों के लिए काफी फायदेमंद है
इसमें मौजूद मैग्निशियम रक्तचाप को कंट्रोल करता है

आलू दम (Aloo Dum recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#immunity
आलू में आयरन ,फास्फोरस ,कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे लवण पाया जाता है
आलू में भरपूर मात्रा में विटामिन ए और डी पाया जाता है
आलू में मौजूद कार्बोहाइड्रेट हमारे पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में काफी फायदेमंद है
इसमें मौजूद विटामिन , कैल्शियम और मैग्नीशियम गठिया रोगियों के लिए काफी फायदेमंद है
इसमें मौजूद मैग्निशियम रक्तचाप को कंट्रोल करता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
9 लोग
  1. 500 ग्रामआलू छोटे साइज
  2. स्वादानुसारअदरक, लहसुन, हरी मिर्च का पेस्ट
  3. 7प्याज
  4. 5टमाटर
  5. 4तेजपत्ता
  6. 1 छोटी चम्मचजीरा
  7. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचखड़ी धनिया बीज

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    500 ग्राम आलू छोटे साइज पानी से धोकर
    कुकर में एक सिटी होने तक उबाल लीजिए
    ठंडा होने पर छिलके उतारकर तेल में फ्राई कर लीजिए
    एक प्लेट में सात प्याज, दो खड़ी लहसुन,हरी मिर्च 7, अदरक 1 इंच, टमाटर 5, खड़ी धनिया बीज रख लीजिए
    इन सभी को मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पेस्ट तैयार कर लीजिए

  2. 2

    गैस ऑन कर कढ़ाई गर्म करें कढ़ाई गर्म होने पर तेल जीरा तेजपत्ता अदरक लहसुन, हरी मिर्च,प्याज, खड़ी धनिया बीज का पेस्ट डालें इसे सुनहरा होने तक भूनें सुनहरा हो जाने पर एक छोटी चम्मच हल्दी पाउडर टमाटर प्यूरी स्वाद अनुसार नमक डालें और सभी को अच्छी तरह मिला लें धीमी आंच पर 5 मिनट पकने दें
    5 मिनट बाद फ्राई किए हुए आलू को डाले और मसाले में अच्छी तरह मिला लें

  3. 3

    अब इसमें आधा गिलास पानी डालें ढककर 10 मिनट पकने दें 10 मिनट बाद बारीक कटा हुआ धनिया पत्ती सभी को अच्छी तरह मिलाकर गैस बंद कर दे सर्व करने को तैयार है हमारी आलू दम

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Sahu
Mamta Sahu @Gudiya_22092016
पर
मुझे नई- नई डिशेस बनाकर घर परिवार को खिलाने में बहुत खुशी होती है
और पढ़ें

Similar Recipes