पालक पनीर (Palak paneer recipe in hindi)

Madhu Mala's Kitchen
Madhu Mala's Kitchen @madhu_mala
Nanded maharashtra
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. 500 ग्रामपालक
  2. 1/2 छोटी चम्मचचीनी
  3. 300 ग्रामपनीर (पनीर को 1″ के चौकोर टुकड़ों में काट लें)
  4. 4 चम्मचतेल
  5. 1 चुटकीहींग
  6. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  7. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 2 छोटी चम्मचकसूरी मेथी
  9. 2टमाटर
  10. 2हरी मिर्च
  11. 1 इंच अदरक लंबा कटा हुआ
  12. 2 छोटे चम्मचबेसन
  13. 2 बड़े चम्मचक्रीम या मलाई
  14. 1/4 छोटी चम्मच से कमलाल मिर्च पाउडर
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1/4 छोटा चम्मचगरम मसाला
  17. 1 चम्मच नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    पालक की डंडियाँ तोड़ कर हटा दीजिये.
    पत्तों को अच्छी तरह 2 बार धो कर एक बर्तन में डालिये, चौथाई कप पानी और चीनी डाल दीजिये, ढक कर उबालने रख दीजिये, 5-6 मिनिट में पालक उबल जाता है. गैस बन्द कर दीजिये.

  2. 2

    पनीर के चौकोर टुकड़े काट लीजिये. आप पनीर को तल कर या बिना तले दोनों तरीके से तरी में डाल सकती हैं (पनीर को तलने के लिये नान स्टिक तवा गरम कीजिये, थोड़ा सा तेल डालिये और पनीर के टुकड़े तवे पर डाल कर दोनों ओर हल्का ब्राउन होने तक तल लीजिये)

  3. 3

    टमाटर को धोइये,टुकड़ों में काटिये. हरी मिर्च के डंठल तोड़िये,धोइये. अदरक को छीलिये, धोइये और 3-4 टूकड़े कर लीजिये. इन सबको मिक्सी से बारीक पीस लीजिये.

  4. 4

    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. गरम तेल में हींग और जीरा डाल दीजिये. जीरा भुनने के बाद, हल्दी पाउडर और कसूरी मेथी डालिये, अब बेसन डाल कर थोड़ा सा भूनिये, इस मसाले में टमाटर, अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट डाल दीजिये और मसाले को 2 मिनिट भूनिये, क्रीम या मलाई डालिये और मसाले जब तक भूनिये तब तक मसाले के ऊपर तेल न तलने लगे.

  5. 5

    उबाले गये पालक को ठंडा होने के बाद मिक्सी से बारीक पीस लीजिये, पालक के पेस्ट को भुने हुये मसाले में मिला दीजिये. तरी में अपने अनुसार आपको जितनी गाड़ी या पतली रखनी है पानी और नमक डाल दीजिये, उबाल आने के बाद पनीर के टुकड़े डाल दीजिये, 2 - 3 मिनिट ढककर, धीमी आग पर पकाइये. गैस बन्द कर दीजिये. पालक पनीर की सब्जी तैयार है. पालक पनीर की सब्जी में गरम मसाला और नींबूका रस मिला दीजिये.

  6. 6

    पालक पनीर की सब्जी को प्याले में निकालिये. एक छोटी चम्मच मलाई डाल कर सजाइये. गरमा गरम सब्जी चपाती या नान के साथ परोसिये और खाइये. अगर आप सब्जी में प्याज़ डालना चाहते हैं, तब एक प्याज़ को छोटा छोटा कतर कर, जीरा भूनने के बाद तेल में डाल कर हल्का ब्राउन होने तक भून लीजिये, और इसके बाद उपरोक्त तरीके से पालक पनीर की सब्जी बना लीजिये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Mala's Kitchen
पर
Nanded maharashtra
हाउसवाइफ
और पढ़ें

Similar Recipes