फ्रूट & नट चिया सैलेड जार (fruit & nut chia salad Hindi recipe in hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#ebook2021
#week1
#salad
#immunity
ड्राई फ्रूट्स और फलों में बहुत सारे विटामिन्स, मिनरल्स, फाइबर आदि पोषक तत्व होते हैं जो हमारी इम्यूनिटी सिस्टम को प्रोटेक्ट करते हैं।
आज मैने इस सैलेड को स्मूदी की तरह बनाया है जिसमें हंग कर्ड और चिया सीड्स का भी प्रयोग किया है।
चिया सीड्स प्रोटीन और फाइबर का अच्छा स्रोत हैं और दही में lactose नामक तत्व होता है जो हमारी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
ये सैलेड ना केवल हमारे इम्यून सिस्टम को ठीक रखता है बल्कि वेट लॉस में भी सहायक है

फ्रूट & नट चिया सैलेड जार (fruit & nut chia salad Hindi recipe in hindi)

#ebook2021
#week1
#salad
#immunity
ड्राई फ्रूट्स और फलों में बहुत सारे विटामिन्स, मिनरल्स, फाइबर आदि पोषक तत्व होते हैं जो हमारी इम्यूनिटी सिस्टम को प्रोटेक्ट करते हैं।
आज मैने इस सैलेड को स्मूदी की तरह बनाया है जिसमें हंग कर्ड और चिया सीड्स का भी प्रयोग किया है।
चिया सीड्स प्रोटीन और फाइबर का अच्छा स्रोत हैं और दही में lactose नामक तत्व होता है जो हमारी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
ये सैलेड ना केवल हमारे इम्यून सिस्टम को ठीक रखता है बल्कि वेट लॉस में भी सहायक है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपहंग कर्ड
  2. 2 टेबल स्पूनचिया सीड्स सोक किए हुए
  3. 2 टेबल स्पूनमेपल सिरप/हनी
  4. 2 टेबल स्पूनपपीता कटा हुआ
  5. 2 टेबल स्पूनअंगूर कटे हुए
  6. 3 टेबल स्पूनअनार
  7. 2 टेबल स्पूनआम कटा हुआ
  8. 2 टेबल स्पूनक्रेनबेरी
  9. 3 टेबल स्पूनबादाम पिस्ता अखरोट रफ्ली चॉप
  10. 2 टेबल स्पूनगुड़
  11. 1 टी स्पूनवनीला एसेंस
  12. 1 टेबल स्पूनडेट्स कटे हुए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गुड़ को पैन में डालकर 1 चम्मच पानी डालें और मीडियम फ्लेम पर मेल्ट करें।अब कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर रोस्ट करें गुड़ k सूखने तक और प्लेट में निकाल कर ठंडा करें।

  2. 2
  3. 3

    मिक्सिंग बाउल में हंग कर्ड लें और इसमें वनीला एसेंस, मेपिल सिरप, सोक्ड चिया सीड्स और डेट्स डालकर मिक्स करें।

  4. 4

    सभी फलों को धोकर पोंछ कर छोटे टुकड़ों में काट लें।अब सर्विंग जार लेकर इसमें पहले पपीता डालें, उसके ऊपर हंग कार्ड का मिश्रण डालें।

  5. 5

    फिर अंगूर और hung कर्ड, क्रैनबेरी फिर hung कर्ड,फिर आम और hung कर्ड डालकर ऊपर से अनार डालें फिर hung कर्ड डालें।

  6. 6

    अब लास्ट में ऊपर से रोस्ट किए गए ड्राई फ्रूट्स डालकर फ्रिज में ठंडा करके सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes