शेवयो (shevyo recipe in Hindi)

RJ Reshma
RJ Reshma @RjChefs

#ST4

शेवयो चावल के बीजों से बनता है , इन बीजों को भिगोके इनका पेस्ट बनया जाता है। इनकों फीर गोले बनाकर स्टीम होने तक रखा जाता है। ये करनटक या मंगलोर में बहुत स्पेशल है। इसको चिकन कड़ी, मीटी नरियल दूध , इलायची और गुड़ के साथ खाया जाता है।इसे अकसर स्वादीश्ट उपमा जैसा बनाकर राई, कड़ीपत्ते डालकर बना सकते हैं।

शेवयो (shevyo recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#ST4

शेवयो चावल के बीजों से बनता है , इन बीजों को भिगोके इनका पेस्ट बनया जाता है। इनकों फीर गोले बनाकर स्टीम होने तक रखा जाता है। ये करनटक या मंगलोर में बहुत स्पेशल है। इसको चिकन कड़ी, मीटी नरियल दूध , इलायची और गुड़ के साथ खाया जाता है।इसे अकसर स्वादीश्ट उपमा जैसा बनाकर राई, कड़ीपत्ते डालकर बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 घंटे
6 से 8 सर्विंग
  1. 3 कपउक्ड़ा चावल (कच्चा)
  2. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

3 घंटे
  1. 1

    चावल के दानो को भिगोये

    सबसे पेहले उक्डे चावल को 2 से 3 घंटों के लिये भिगोके रखें । आधा घंटा कम से कम ।

  2. 2

    चावल को अच्छे बैटर मे पीसें

    फीर इस चावल का पेस्ट बनाएं थोडा सा पानी डालकर, गाडा बैटर बनाये। 1 से 2 टएबल स्पून पानी डालिए अगर आप मिक्सर ग्राइंडर इस्तेमाल कर रहे हो तो। 2कप चावल के लिये 2 कप पानी काफी है।

  3. 3

    बैटर को कैसे पकाएँ?

    चावल को अच्छेसे पीसें एक मुलायम से बैटर होने तक, जितना पानी चाहिए उतना डालकर । अगर आप चाहो तो पिसा हुआ नरियल डाल सकते हो

  4. 4

    चावल बैटर को कैसे पकाएँ

    पीसा हुआ चावल का आटा एक बड़े से वॉक या बर्तन मे लें । इस्मे नमक डालकर मिलाएअच्छेसे । नमक स्वादानुसार डाले ।

  5. 5

    अभी मध्यम आंच पर इस बैटर को पकाएँ ।जैसे ये बैटर पकता है वो गाडा और कडक बनते जायेगा। इसे हिलाते रहिये कडक होने के बाद ये देखने की ये टीक से पका है या नहीं ।

  6. 6

    पके हुए चावल के आटे को गरम करें
    इस पके हुए आटे के छोटे गोले करें और 1 तंदूर में 20 मिनट के लिये गरम होने के लिये रखें । इस तरिके से बैटर अच्छेसे पक जाता है।

  7. 7

    चावल के बैटर के नूडल्स बनाये

    तंदूर से आंच बंद क्र्ने के बाद, इसको दबाए और नूडलस बनाये। चावल के गोलों को नर्म बनाने के लिये गरम करना जरुरी है नही तो वह कडक हो जाते हैं टन्दे होने के बाद उसको प्रेस करना मुशकील हो जाता है।

  8. 8

    अभी प्रेसिंग मशीन लेकर जिस्मे मुरुकू चकली बनाते हैं, नूडलस को प्रेस क्र सकते हैं।

  9. 9

    जैसे ही ये बन जाता है आप इसको चिकन या मटन कड़ी के साथ परोस सकते हैं। उपमा बनाकर भी ले सकते हैं। मीटी नरियल दूध के साथ भी परोसा जता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
RJ Reshma
RJ Reshma @RjChefs
पर

Similar Recipes