होममेड प्रोटीन पाउडर (homemade protein powder recipe in Hindi)

Geetanjali Agarwal
Geetanjali Agarwal @Geetanjali22
Ghaziabad, उत्तर प्रदेश, भारत
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्रामबादाम
  2. 250 ग्रामकाजू
  3. 250 ग्रामअखरोट
  4. 100 ग्रामपोस्त
  5. 100 ग्रामअलसी के बीज
  6. 100 ग्रामतरबूज के बीज
  7. 100 ग्रामखरबूजे की गिरी
  8. 100 ग्रामकाली मिर्च पाउडर
  9. 100 ग्रामदखनी मिर्च पाउडर
  10. 100 ग्राममखाने
  11. 500 ग्रामबूरा

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बादाम काजू अखरोट मखाने और पोस्त को एक कढ़ाई में धीमी आंच पर भून लें और मिक्सी में बारीक पीस लें।

  2. 2

    काली मिर्च और दखनी मिर्च को मिक्सी में पीस लें और आटे की छन्नी से छान लें।

  3. 3

    अलसी के बीज तरबूज के बीज खरबूजे की गिरी को भी मिक्सी में बारीक पीस लें।

  4. 4

    अब सारे पिसे हुए डाईफूट को एक बड़ी थाली में एक साथ डाल कर अच्छी तरह मिला लें और फिर उसमें बूरा छान कर अच्छी तरह से मिलाये।

  5. 5

    लीजिए अब आपका होम मेड प्रोटीन पाउडर तैयार हैं अब आप इस पाउडर को डिब्बे में भरकर फिरज में रखें।ये ६ महीने तक खराब नहीं होता है।

  6. 6

    इस पाउडर को रोजाना सुबह शाम दूध में मिलाकर पीएं या दूध के साथ रूखा पाउडर भी खा सकते हैं।यह प्रोटीन पाउडर बहुत फायदेमंद है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geetanjali Agarwal
Geetanjali Agarwal @Geetanjali22
पर
Ghaziabad, उत्तर प्रदेश, भारत

Similar Recipes