गुड़ पुदीने की चाय (Gud pudine ki chai recipe in hindi)

Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
Delhi

#immunity

चाय दुनिया का सबसे ज्यादा पीया जाने वाला पेय पदार्थ है। पानी से ज्यादा चाय पी जाती है।आज हम गुड़ और पुदीने के गुणों से भरपूर चाय बनाते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होती है।

गुड़ पुदीने की चाय (Gud pudine ki chai recipe in hindi)

#immunity

चाय दुनिया का सबसे ज्यादा पीया जाने वाला पेय पदार्थ है। पानी से ज्यादा चाय पी जाती है।आज हम गुड़ और पुदीने के गुणों से भरपूर चाय बनाते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 10-12काली मिर्च
  2. 1 छोटासा तेजपत्ता
  3. 1" अदरक
  4. 10-12 पुदीने की पत्तियां
  5. 1 कप दूध
  6. 10-12पुदीने की पत्तियां
  7. 1 कपदूध
  8. 1 चम्मचचाय की पत्ती
  9. 2 चम्मचगुड़
  10. 1.25 कपपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले पानी को उबाल लें। फिर काली मिर्च, तेजपत्ता, अदरक को क्रश करके 2 मि. उबालें।

  2. 2

    अब चाय की पत्ती डालकर 1 मि. उबालें।

  3. 3

    अब गुड़ को कूटकर डालें और 30 सैकंड उबालें। पीला रंग वाला गुड़ नहीं लेना इससे हल्का सा खट्टापन आएगा।

  4. 4

    अब पुदीने की पत्तियां डालकर हल्का सा उबालें। नहीं तो फ्लेवर स्ट्रौंग हो जाएगा।

  5. 5

    अब उबला हुआ गर्म दूध डालें और गैस बंद कर दें। पीने के लिए सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
पर
Delhi

Similar Recipes