ब्रेड कस्टर्ड पुडिंग (Bread Custard Pudding recipe in hindi)

kavita meena
kavita meena @kavitameena_0411
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
दो जन
  1. 1गिलास दूध
  2. 2 चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  3. आवश्यकताअनुसार ड्राई फ्रूट
  4. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर
  5. 3 चम्मचचीनी
  6. 3ब्रेड

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कटोरी मे 1/2 कप दूध लेकर उसमें कस्टर्ड पाउडर मिक्स कर दें।

  2. 2

    किसी बर्तन में दूध को उबालें और उसमें चीनी और इलायची पाउडर डाल दें इसके बाद दूध और कस्टर्ड पाउडर का गोल डाल दे।

  3. 3

    फिर इसे थोड़ा ठंडा होने दें। फिर ब्रेड को अपने मनचाहे आकार में काट लें उसके किनारे निकाल दे। मैंने इसे गोलाकार में काटा है।

  4. 4

    फिर एक बाउल में ब्रेड को रख दें और उसके ऊपर दूध कस्टर्ड की एक परत डाल दें फिर दूसरा ब्रेड रखकर फिर दूध कस्टर्ड की एक ओर परत डाल दें इस प्रोसेस को तीन बार करें।

  5. 5

    अंत में इसे ड्राई फ्रूट से गार्निश कर दे और 2 से 3 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें और ठंडा ठंडा सर्व करें।

  6. 6

    तो तैयार है हमारा ब्रेड कस्टर्ड पुडिंग बनाइए और ठंडे ब्रेड कस्टर्ड का आनंद लीजिए धन्यवाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita meena
kavita meena @kavitameena_0411
पर

Similar Recipes