कस्टर्ड कैरेमल ब्रेड पुडिंग (custurd caremal bread pudding recipe in hindi)

Sanjivani Maratha
Sanjivani Maratha @astha1525
मध्य प्रदेश ग्वालियर

#Breadday
#BF
#BCAM2020 ब्रेस्ट कैंसर को स्तन कैंसर के नाम से भी जाना जाता है। स्तन कैंसर की शुरूआत तब होती है, जब स्तन में कोशिकाओं का विकास असाधारण रूप से हो जाता है। ये कोशिकाएं आमतौर पर एक ट्यूमर बन जाती हैं, जिसे अक्सर एक्स-रे में देखा जा सकता है या फिर एक गांठ के रूप में महसूस किया जा सकता है।

कस्टर्ड कैरेमल ब्रेड पुडिंग (custurd caremal bread pudding recipe in hindi)

#Breadday
#BF
#BCAM2020 ब्रेस्ट कैंसर को स्तन कैंसर के नाम से भी जाना जाता है। स्तन कैंसर की शुरूआत तब होती है, जब स्तन में कोशिकाओं का विकास असाधारण रूप से हो जाता है। ये कोशिकाएं आमतौर पर एक ट्यूमर बन जाती हैं, जिसे अक्सर एक्स-रे में देखा जा सकता है या फिर एक गांठ के रूप में महसूस किया जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मी
4 लोग
  1. 6ब्रेड
  2. 1.5 कपदूध
  3. 1.5 कप कस्टर्ड पाउडर
  4. 1/4चीनी
  5. 4 चम्मच चीनी

कुकिंग निर्देश

60 मी
  1. 1

    सर्वप्रथम गैस ऑन करके चार चम्मच चीनी डालकर चम्मच से चला लीजिए. चलते रहिये. ताकि नीचे चिपके नहीं

  2. 2

    जब चीनी पिघल जाती है ऐसा कलर हो गया तो गैस बंद कर दीजिए जिस बर्तन मे पुडिंग बनानी है उसमे डालकर सेट कर लीजिए.

  3. 3

    अब ब्रेड के ब्लेक किनारे हटा दीजिए मिक्सी मे पिस लीजिए

  4. 4

    कढ़ाई मे दूध उबलने रख दीजिए. 1/4 चीनी डालकर उबाल आने दीजिए. कस्टर्ड पाउडर और आधा कप पानी डालकर मिक्स कर लीजिए.

  5. 5

    अछेसे मिक्स कर लीजिए उसमे गुथिली ना बने अब दूध को उबाल आने के बाद उसमे कस्टर्ड धीरे धीरे डाल दीजिए. चमच से चलाते रहिये. गुठली ना बने.

  6. 6

    अब ब्रेड का चुरा डाल दीजिए मिक्स कर लीजिए. दो मिनट पकने दीजिए. कैरेमल जिस बर्तन मे डाला उसमे ये बैटर डाल दीजिए और टप कर लीजिए

  7. 7

    गैस ओवन, या कढ़ाई मे एक स्टैंड रखकर उसमे निचे पानी डाल दीजिए. उसमे ये बर्तन रख दीजिए. उपरसे प्लेट या सिल्वर फॉइल से कवर करके रख दीजिए. 20 मी मीडियम फ्लेम पर पकने दीजिए. 20 मी बाद. उसके उपरसे थाली या सिल्वर फॉइल हटा कर 6 मी. के लिए गैस पर रहने दीजिए. अब रूम टेम्प्रेचर मे निकल कर रखिए.

  8. 8

    अब 20मी के लिए फ्रीज़ मे रख दीजिए उसके निकल लीजिए. बोहत ही वढ़िया कलरफूल बनता है स्वाद भी अच्छा है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanjivani Maratha
Sanjivani Maratha @astha1525
पर
मध्य प्रदेश ग्वालियर

Similar Recipes