बिना लहसुन प्याज़ वाली चने आलू की सब्जी

Savi Sharma
Savi Sharma @Cookwidsavi84121322

बिना लहसुन प्याज़ वाली चने आलू की सब्जी

2 कमैंट्स
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
10 से 12 लोग के
  1. 250 ग्राम काला चना
  2. 6-7आलू
  3. 1 चम्मच जीरा
  4. 1/2 छोटा चम्मच हींग
  5. 2दालचीनी
  6. 5-6लौंग
  7. 6-7काली मिर्च
  8. 2तेज़ पत्ता
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1छोटा टूकड़ा जायवित्री
  11. 1/2टुकड़ा जायफल
  12. 1छोटा टुकड़ा अदरक
  13. 100 ग्राम सरसों तेल
  14. 250 ग्राम टमाटर
  15. 1/2 लीटर पानी
  16. 4 बड़े चम्मच साबुत धनिया
  17. 5-6साबुत लाल मिर्च
  18. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  19. 1एक बड़ी इलायची
  20. 1छोटी हरी इलायची

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले चने आलू को उबाल लें उसके बाद आलू के छिलके हल्के हाथों से फोड़ ले

  2. 2

    साबुत मसाले को एक कढ़ाई में हल्का भून लें उसके बाद मिक्सर में पीस लें अदरक का टुकड़ा मसाले के साथ पीस लें मसाले में ही एक चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें

  3. 3

    अब आप गैस पर कुकर रखकर तेज आंच पर गर्म होने तक रखें उसके बाद सरसों तेल डालें फिर उसमें तड़का लगाएं जीरा हींग तेज पत्ते का तड़का लगाकर चटकने दे फिर उसमें कटे हुए टमाटर डालकर खूब भूलें टमाटर गलने लगे तब उसमें पिसा हुआ मसाला डालकर भुने तब तक भूनें जब तक उसमें तेल ना छोड़ दे उसके बाद उसमें उबले हुए आलू डाल दें 5 मिनट तक चलाएं फिर चने को डाल दें उसके बाद नमक डाल दे स्वाद अनुसार डालकर उसमें एक चम्मच किचन किंग मसाला डाल दें उसके बाद सिटी लगा दे एक

  4. 4

    कुकर की सीटी निकालने के बाद उसमें कटी हुई धनिया पत्ती डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Savi Sharma
Savi Sharma @Cookwidsavi84121322
पर

Similar Recipes