आलू के पापड़ (aloo ke papad recipe in Hindi)

Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596

#sh # ma

गर्मी का मौसम चल रहा है और बच्चों की भी गर्मियों की छुट्टी हो भी हो गई है और साथ ही धूप भी बड़ी तेज निकलती है. यही समय है आलू के पापड़ ,आलू के चिप्स, आलू के सेव आदि बनाने का. इस समय हम सभी या हमारी मां अंचार या, पापड़ बनाने लग जाती हैं । उनके बनाए हुए पापड़ और अंचार का स्वाद ही कुछ और होता है । तो चलिए आज हम बनाएं मां के लिए उनकी ही बनाई हुई रेसिपी जो हमने उनसे ही सीखा है आलू के स्वादिष्ट पापड़ -

आलू के पापड़ (aloo ke papad recipe in Hindi)

#sh # ma

गर्मी का मौसम चल रहा है और बच्चों की भी गर्मियों की छुट्टी हो भी हो गई है और साथ ही धूप भी बड़ी तेज निकलती है. यही समय है आलू के पापड़ ,आलू के चिप्स, आलू के सेव आदि बनाने का. इस समय हम सभी या हमारी मां अंचार या, पापड़ बनाने लग जाती हैं । उनके बनाए हुए पापड़ और अंचार का स्वाद ही कुछ और होता है । तो चलिए आज हम बनाएं मां के लिए उनकी ही बनाई हुई रेसिपी जो हमने उनसे ही सीखा है आलू के स्वादिष्ट पापड़ -

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 -12 घंटे
4 - 6 लोग
  1. 1 किलो आलू
  2. स्वाद अनुसार स्वादानुसार
  3. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 2 चम्मचतेल
  5. 1/2 छोटी चम्मचअजवाइन

कुकिंग निर्देश

10 -12 घंटे
  1. 1

    आलू को धोएं, कुकर में डालें और 2 -3 कप पानी डालकर, उबालने रख दें, कुकर में एक सीटी आने के बाद, धीमी आंच पर 2-3मिनिट तक उबलने दें । कुकर का ढक्कन खुलने पर, आलू ठंडा होने के बाद, आलू को छीलकर एकदम बारीक कद्दूकस कर लें.

  2. 2

    कद्दूकस किए हुए आलू में नमक,अजवाइन और लाल मिर्च डालें और हाथ में तेल लगाकर आलू को आटे की तरह गूथ लें. हाथों में तेल लगाकर, आलू के गुथे आटे से थोड़ा थोड़ा मिश्रण तोड़ें और गोल करके रख लें, सारे आलू के मिश्रण से एक जैसे बराबर के गोले बनाकर रख लें.

  3. 3

    पापड बेलिए-
    पापड़ बेलने के लिए पारदर्शक पोलिथिन बैग को काट कर निकाल लें. पोलिथिन को चकले पर इस तरह रखें कि आधा भाग चकले पर हो और आधा चकले के बाहर एक टुकड़े पर आलू का गोला रखें और शीट का दूसरा टुकड़ा आलू के गोले के ऊपर रखें.
    पोलिथिन शीट के ऊपर थोड़ा तेल लगा लें. आलू का एक गोला उठाइये, दोनों ओर थोड़ा सा तेल चुपड़िये, शीट के दूसरे हिस्से से आलू के गोले को ढक कर हथेली से पोलिथिन शीट को आलू के गोले के ऊपर से दबा कर चपटा कर दें. शीट को घुमाते हुए बेलन से आलू के गोले को बेलें ।

  4. 4

    पापड़ को रोटी के जितना पतला बेल लें.

  5. 5

    पापड़ को सुखाने के लिए-
    बेले हुए पापड़ के ऊपर से पोलिथिन शीट हटा लें. पापड़ से लगी पोलिथिन शीट को, पापड़ की तरफ से बड़ी पोलिथिन शीट पर रखें, पापड़ बड़ी पोलिथिन शीट पर चिपक जाता है, इसलिए पापड़ लगी पोलिथिन शीट पर हाथ से हल्का दबा कर रखें, सारे पापड़ एक एक करके इसी तरह बेल कर, बड़ी पोलिथिन शीट पर डाल दें.

  6. 6

    पालीथीन शीट को पापड़ सहित धूप में सुखाने के लिए रख दें. आलू के पापड़ 3-4 घंटे बाद, जब वे हल्के से गीले रहें तभी पलट दें,अगर पापड़ एक दम सूख जायेंगे तब वे शीट से चिपक सकते है और पलटने पर टूट सकते हैं.
    पापड़ पूरी तरह सूखने पर इकठ्ठे कर लें.अगर पापड़ हल्के गीले रह गये तो दूसरे दिन धूप में रखकर सूखा लें.
    अब हमारे आलू के स्वादिष्ट पाप‌ड़ बनकर तैयार है आप इसे सुबह के नाश्ते में या शाम की चाय के साथ गरमागरम तल कर मजे से खा सकते हैं.

  7. 7

    नोट-
    १)आलू के पापड़ में अपने स्वाद के अनुसार लाल मिर्च की जगह काली मिर्च, अजवाइन या फिर जीरा भी डाला जा सकता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596
पर

कमैंट्स (4)

Similar Recipes