मसाला अरबी(masala arbi recipe in hindi)

Bhavna Sahu
Bhavna Sahu @Rimmi
Jhansi
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 300gm अरबी
  2. 2प्याज़ (पिसी हुईं)
  3. 8-10कली लहसुन की (कुटी हुईं)
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 इंचअदरक टुकड़ा
  6. 2 बड़े चम्मचतेल
  7. 1/4 चम्मचअजवायन
  8. 1पिंच हींग
  9. नमक स्वाद अनुसार
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/3 चम्मचअमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले अरबी को धो ले अब कुकर मे एक सीटी लगाले अब अरवी को छील ले फिर हाथ में रखकर थोड़ा सा दवा ले फ़िर तवे पर तेल डालकर अरबी को सेलो फ्राई कर ले|

  2. 2

    अबे कढ़ाई में तेल डाले तेल गर्म हो जाए तो उसमें अजवाइन हीँग और कुचला हुआ लहसुन डाले फिर प्याज हरी मिर्च अदरक का पेस्ट डालकर भून लें|

  3. 3

    प्याज गोल्डन ब्राउन हो जाए तो उसमें सारे मसाले डालकर मसाला भून लें ज़ब मसाला भुन जाये अरबी डाले और थोड़ा सा पानी डालकर ढक कर पकाये|

  4. 4

    अब हमारी मसाला अरबी बनकर तैयार है|

  5. 5

    आप जब भी इस रेसिपी को फॉलो करें तो मीडियम साइज की अरबी ले एक समान ले |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhavna Sahu
Bhavna Sahu @Rimmi
पर
Jhansi

कमैंट्स

Similar Recipes