चटपटे रिबन्स (Chatpate Ribbons recipe in Hindi)

Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
Jodhpur (Rajasthan)

#du2021
#bfr
दीवाली के मौके पर बनाये ,ये एक दम नई डिश,जो कि बहुत ही अमेजिंग बनी। ये काफी टनाटन भुजिया स्टाइल में बनते है।

चटपटे रिबन्स (Chatpate Ribbons recipe in Hindi)

#du2021
#bfr
दीवाली के मौके पर बनाये ,ये एक दम नई डिश,जो कि बहुत ही अमेजिंग बनी। ये काफी टनाटन भुजिया स्टाइल में बनते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
4 लोगो के लिए
  1. 1 कपबेसन
  2. 1बड़ा उबला आलू
  3. 1 चम्मचचावल का आटा
  4. 1 चम्मचगार्लिक पेस्ट
  5. स्वादनुसारनमक
  6. 1 चम्मच लालमिर्च
  7. 1/4 चम्मच हल्दी
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  9. 1/4 चम्मचचाटमसाला
  10. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  11. आवश्यकतानुसारथोड़ी अजवाइन
  12. 3 चम्मचऑयल
  13. 15-20करी पत्ता
  14. आवश्यकतानुसारऑयल फ़ॉर फ्राइंग

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    उबले आलू को कदूकस कर एक दम मैश कर ले।

  2. 2

    एक बर्तन में सभी सूखे मसाले डाले, अब इस मे ऑयल डालकर अछे से फेटे ।

  3. 3

    अब इस मे गार्लिक पेस्ट ऐड कर मिक्स करें,मैश किया आलू डाल कर मिक्स करें और थोड़ा पानी डाल दे।

  4. 4

    अब इस मे बेसन और चावल डाल कर गुथ ले,और एक सॉफ्ट आटा तैयार करे और 5 मिनिट के लिए रख दे।

  5. 5

    एक कढ़ाई में तेल गरम करे। सेव बनाने वाली मशीन को ऑयल से ग्रीस करे और रिबन्स के शेप वाली जाली लगा दे।

  6. 6

    तैयार किया आटा इस मे भरे और गरम तेल में प्रेस कर रिबन्स बना ले।

  7. 7

    कम आंच पर करारा होने तक तल लें।

  8. 8

    इसी गरम तेल में करी पत्ता भी तल लें और रिबन्स पर डाल दे।

  9. 9

    सब को मिक्स कर ले,फ्राई करी पत्ता का फ्लेवर इस के साथ बहुत अच्छा लगता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
पर
Jodhpur (Rajasthan)
Follow me on instagram at cook_with_vandana 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes