कैरी का खट्टा अचार(keri ka khatta achar recipe in hindi)

Bhavna Rathod
Bhavna Rathod @cook_13729727
शेयर कीजिए

सामग्री

30 minutes
  1. 1 किलोकच्चा आम (कैरी)
  2. 150 ग्रामसरसों के कुरिया (दाल)
  3. 100 ग्राममेथी कुरिया
  4. 1/2 किलोमूंगफली का तेल
  5. 50 ग्रामनमक
  6. 3बडे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  7. 1बडा चम्मच हल्दी
  8. 1बडा चम्मच हींग

कुकिंग निर्देश

30 minutes
  1. 1

    आम को धो कर टुकड़े कर लें उस में 2 छोटे चम्मच नमक और 1 छोटी चम्मच हल्दी मिला लें ढक कर रात भर रहने दें सुबह आम के टुकडो को साफ कपड़े पर 2 दिन धूप में सूखा लें ।
    एक चौडी थाली में सरसों की दाल, मेथी की दाल रखे उस में हींग रखें ।

  2. 2

    4 बडे चम्मच मूंगफली के तेल को गरम करें सरसों, मेथी की दाल और हींग के उपर डालें और मिक्स करें अब उस में लाल मिर्च पाउडर और हल्दी डालें, नमक को सेंक करके डालें मिक्स करें आम के टुकडो को कपड़े से पोंछ कर साफ कर के मिला लें और 2 दिन धूप में रखे सुबह शाम मिक्स करते रहे । एक कांच की साफ बोतल में अचार को भर लें । बाकी तेल को गरम करके एकदम ठंडा होने पर अचार की बोतल में डालें । 15 दिन अचार को धूप दिखाते रहे फिर खाने के लिए तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhavna Rathod
Bhavna Rathod @cook_13729727
पर

Similar Recipes