टमाटर का खट्टा मीठा अचार (tamatar ka khatta meetha achar recipe

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोलाल टमाटर
  2. 1 टेबल स्पूनसरसों
  3. 1 टी स्पूनमेथी दाना
  4. 1 टेबल स्पूनसौफ
  5. 1 टी स्पूनजीरा
  6. 6-8हरी मिर्च
  7. 10-14लहसुन कली
  8. 1बडा़ टुकड़ा अदरक
  9. 1 टी स्पूनहींग
  10. 1+1/2 टेबल स्पून नमक
  11. 1 टेबल स्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  13. 3 टेबल स्पूनतेल (सरसों का)
  14. 2 टेबल स्पूनइमली का पल्प
  15. 3 टेबल स्पूनगुड़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    टमाटर को धोकर उसको छोटे छोटे टुकडों में काटे |

  2. 2

    सभी सूखे मसाले (सरसों, मेथी दाना, सौफ, व जीरा) को सूखा भून कर ठंडा कर मिक्सी में पीस कर क्रश बनाएं |

  3. 3

    हरी मिर्च, लहसुन व अदरक को छील कर इसको भी मिक्सी में क्रश पेस्ट बना ले |

  4. 4

    सभी पाउडर मसाले निकाल ले | कढ़ाई में तेल गर्म करके उसमें मिर्च लहसुन का क्रश पेस्ट व हींग डाल कर भूने |

  5. 5

    मसालों के बाद टमाटर को डाल कर घीमी गैस पर ढक्कन लगाकर उसे तब तक पकने दे जब तक टमाटर पक कर 1/4 न रह जाऐ और उसकों पकने दे |

  6. 6

    जब टमाटर बहुत अच्छे से पक जाऐ तो इसमें इमली का पेस्ट व गुड़ मिक्स कर थोड़ा और पकने दे | 5-7 मिनट के बाद गैस बंद कर ठंडा होने दे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes

More Recipes