आम का अचार(aam ka achar recipe in hindi)

Ankita Kapil Varshney
Ankita Kapil Varshney @cook_13513772
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोकच्चे आम
  2. 250 ग्रामसरसों का तेल
  3. 2-3 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 50 ग्रामपीली सरसों
  6. 50 ग्राममोटी वाली सौंफ
  7. 2 चम्मचमेथी दाना
  8. 2 चम्मचअजवाइन
  9. 1/2 चम्मचहींग
  10. 150 ग्रामनमक (लगभग)
  11. 2 चम्मचकलोंजी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आम को धोकर अच्छे से साफ कर लें। फिर सूखा लें। फिर छोटे आकार के टुकड़ों में काट लें। अब आम को सूखे साफ बर्तन में रखें। हल्दी और नमक मिलाकर चमचे की सहायता से अच्छे से मिलाएं। आम पानी छोड़ जायेगा। कपड़े से ढककर कुछ घंटे के लिए धूप में रखें।

  2. 2

    मेथी और सौंफ को हल्का सा कढ़ाई में भूनें और दरदरा पीस लें। सरसों को भी दरदरा पीस लें। अब आम को धूप से हटाकर रखें। फिर उसमें सारे मसाले डालकर अच्छे से मिलाएं। अब सरसों का तेल मिलाकर कांच के जार में भरकर रखें।

  3. 3

    3-4 दिन धूप लगाएं। अब आम का खट्टा तीखा अचार खाने के लिए तैयार है। अचार को तेल में डूबा रहने देना चाहिए। जिससे की वह खराब नहीं होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ankita Kapil Varshney
Ankita Kapil Varshney @cook_13513772
पर

कमैंट्स (4)

Similar Recipes