आलू पोहा (aloo poha recipe in hindi)

Trupti Siddhapara
Trupti Siddhapara @TruptiSiddhpara

#sh #kmt #ebook2021#week3
यह हमारे यहां सुबह के नाश्ते में और शाम के नाश्ते में बनाया जाता है और पचने में भी बहुत हल्का फुल्का रहता है और पेट भारी नहीं होता है

आलू पोहा (aloo poha recipe in hindi)

#sh #kmt #ebook2021#week3
यह हमारे यहां सुबह के नाश्ते में और शाम के नाश्ते में बनाया जाता है और पचने में भी बहुत हल्का फुल्का रहता है और पेट भारी नहीं होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
पांच व्यक्ति
  1. 350 ग्रामपोहा
  2. 1बड़ा आलू
  3. 4-5बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  4. 11/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  6. 1बड़ी प्याज़ बारीक कटी हुई
  7. 8-10करी पत्ता
  8. 11/2नींबू का रस
  9. 1-2सूखी लाल मिर्च
  10. 1-2तेजपत्ता
  11. 1 चुटकीहींग
  12. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 2 चम्मचचीनी
  16. 2 बड़े चम्मचहरा धनिया
  17. 2 चम्मचमसाला सिंग
  18. 2 चम्मचसेव गानिसींग के लिए
  19. आधी कटोरी तेल
  20. 1 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम पोहा को साफ करके धो ले।
    और छलनी में साइड में रखें।

  2. 2

    आलू को बारीक काट लें।
    प्याज को बारीक काट लें।
    टमाटर के बारीक टुकड़े करें।
    हरी मिर्च को बारीक काट लें ।
    और अदरक को कद्दूकस कर लें।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें।

  4. 4

    अब उसमें सूखा लाल मिर्च में और तेजपत्ता डालें।

  5. 5

    अब उसमें करी पत्ता हींग और कटी हुई प्याज़ डालें और जब तक प्याज़ का रंग चेइन्ज हो जाये तब तक सौते करें।

  6. 6

    अब उसमें कटी हुई हरी मिर्च और अदरक डालें और अच्छे से भूने।

  7. 7

    अब उसमें आलू की तैयार की हुई चिप्स डालें और उसे 5 मिनट तक ढककर लो फ्लेम पर पकने दे।

  8. 8

    अब उसने कटे हुए टमाटर डालें और उसे 2 मिनट तक पकने दें।

  9. 9

    अब उसमें हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर नमक डालें।

  10. 10

    अब उसमें गरम मसाला डालें।

  11. 11

    अब उसमें चीनी और नींबू का रस डालें और अच्छे से मिलाइए।

  12. 12

    अब उसमें धोए हुए पोहा डाले।

  13. 13

    और अच्छे से मिक्स करें ताकि सभी मसाले उसमेंं चढ जाये। और उससे ढक्कन लगाकर 5 मिनट तक लो फ्लेम पर चढ़ने दे।

  14. 14

    अब हमारा आलू पोहा खाने के लिए तैयार है।

  15. 15

    अब आप एक प्लेट में आलू पोहा ले और उसके ऊपर सेव और मसाला सिंग से गार्निशिंग करें। और हरा धनिया से भी गार्निशिंग कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Trupti Siddhapara
Trupti Siddhapara @TruptiSiddhpara
पर

कमैंट्स

Similar Recipes