रोटी समोसा (roti samosa recipe in hindi)

Namrr Jain
Namrr Jain @Namrr321

#mj
#sh
#kmt
अब इतनी गर्मी में फ्राइड समोसा कौन खायेगा।लेकिन टेस्टी समोसा भी खाना है तोह क्या करे।तोह रोटी समोसा बनाये।टेस्टी भी हेल्थी भी।

रोटी समोसा (roti samosa recipe in hindi)

#mj
#sh
#kmt
अब इतनी गर्मी में फ्राइड समोसा कौन खायेगा।लेकिन टेस्टी समोसा भी खाना है तोह क्या करे।तोह रोटी समोसा बनाये।टेस्टी भी हेल्थी भी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3-4 लोग
  1. 12-15रोटियां
  2. 7-8कच्चे केले उबले हुए
  3. 1/2 कपमटर उबले हुए
  4. 3 स्पूनतेल
  5. चुटकीहींग
  6. 1/4 स्पूनहल्दी
  7. 1 स्पूनलाल मिर्ची पाउडर
  8. 1 स्पूनधनिया पाउडर
  9. 1/2 स्पूनगरम मसाला
  10. 1 स्पूनधनिया पत्ती
  11. 1हरी मिर्ची
  12. 1/4 स्पूनअमचूर पाउडर
  13. 1 कपहरी चटनी
  14. 1/2 कप इमली की चटनी
  15. 1 कपलाल या पीली सेव
  16. आवश्यकतानुसार शैलो फ्री के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कढ़ाई में तेल गरम करे और हींग हरी मिर्ची और सब मसाले डाले ।फिर मटर और कच्चे केले मेष किये हुए डालके मिक्स करें।धनिया पत्ती भी डाले।

  2. 2

    अब एक रोटी ले उसपे दोनों चटनियां थोड़ी सी लगाए।फिर डबल फोलड़ करे।अब दोनों साइड में जो जगह है उसमें मसाला भरे।

  3. 3

    अब वो रोटी समोसा जैसी दिखेगी।अब ऊपर पैन में तेल डालें और रोटी समोसा को शैलो फ्राउ करे दोनों बाजू से जब तक समोसा जैसा लाल और क्रिस्पी ना होजाये।

  4. 4

    अब समोसा के ऊपर के साइड पे चटनी लगाए और लाल या पीली सेव में डीप करे।ये रोटी समोसा हेल्थी टेस्टी और दिखने में भी अति सुंदर लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Namrr Jain
Namrr Jain @Namrr321
पर

Similar Recipes