खट्टे चटपटे भरवा करेले (Khatte chatpate bharwan karele recipe in hindi)

Geetanjali Agarwal
Geetanjali Agarwal @Geetanjali22
Ghaziabad, उत्तर प्रदेश, भारत
शेयर कीजिए

सामग्री

४५मिनट
4 लोग
  1. 500 ग्रामकरेले
  2. 200 ग्रामकच्ची कैरी
  3. 2प्याज मिडियम साईज
  4. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचगरम गरम
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 3- 4 चम्मच सरसों तेल

कुकिंग निर्देश

४५मिनट
  1. 1

    सबसे पहले करेले को छीलकर बीच में से चीर कर बीज निकालकर २ घंटे के लिए नमक लगाकर रख दें।

  2. 2

    अब कैरी और प्याज़ को छीलकर कस लें और फिर उसमें हरी मिर्च बारीक कटी हुई और सारे मसाले डाल कर अच्छी तरह से मिलाये और एक मिश्रण तैयार कर लें और २ घंटे के बाद करेले को अच्छे से धो कर मिश्रण को करेले में भर लें और ऊपर से धागा बांध लें

  3. 3

    अब एक पेन लें उसमें तेल गरम करें और गरम होने पर उसमें सारे करेले डाल दें और अच्छी से सारे तरफ से शेक लें ।

  4. 4

    जब करेले अच्छी तरह से सिक जाए तब किसी भी दाल और रोटी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetanjali Agarwal
Geetanjali Agarwal @Geetanjali22
पर
Ghaziabad, उत्तर प्रदेश, भारत

कमैंट्स

Similar Recipes