आमका छूंदा (sweet pickle recipe in hindi)

Juli Dave
Juli Dave @julibendave

#ebook2021
#week4
#sh
#kmt

गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में बाजार में हर सब्जी वाले के पास आपको
कच्चे आम मिलेंगे. आम को फलों का राजा भी कहा जाता है. आम खाने के बहुत
फायदे होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि स्किन के लिए भी आम का इस्तेमाल
कितना फायदेमंद होता है. बल्कि इससे कई स्किन प्रॉब्लम्स से भी छुटकारा मिलेगा.
कच्चा आम खूबसूरती बढ़ाने के भी खूब काम आता है. इसका विटामिन सी
और मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपके बालों, त्वचा और दांतों की खूबसूरती बरकरार
रखने में मदद करते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यह वजन कम करने में भी
सहायक होता है. इसके साथ ही गर्मियों में कच्चे आम का छुंदा भी खूब पसंद
किया जाता है.
आम छुन्दा पारम्परिक गुजराती डिश है. यह 2 प्रकार का होता है. एक मसाले वाला,
यह रोटी परांठे किसी के से साथ बहुत पसन्द किया जाता है. और दूसरा एक दम
मीठा छुन्दा. इसे बच्चे बहुत पसन्द करते हैं, रोटी, परांठे में लगा रोल बनाकर, या
ब्रेड के साथ सैन्डविच बनाकर वे इसे बड़े प्यार से खाते हैं. तो आइये आज हम
आम का मीठा छुन्दा बनायें.आम का छुन्दा , जिसे छुन्दा या खमन के नाम से
भी जाना जाता है, कच्चे आम से बनी चटनी / अचार है, जिसकी उत्पत्ति गुजरात
के ग्रामीण परिवारों से हुई है। परंपरागत रूप से, इसे कच्चे आम और बहुत सारी
चीनी के साथ मिला कर, एक मलमल के कपड़े में एक साथ रखकर और धूप में
कई दिनों तक रखने के बाद एक बड़े बर्तन में तैयार किया जाता है, ताकि चीनी
पिघल जाए और कच्चे आम को अच्छी तरह मिला ले। लेकिन आजकल, इसे तैयार
करने के लिए एक बहुत ही सरल विधि का पालन किया जा रहा है। यहाँ पर आम की
छुन्दा की एक रेसिपी है जिसे आप घर पर बना सकते हैं।

आमका छूंदा (sweet pickle recipe in hindi)

#ebook2021
#week4
#sh
#kmt

गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में बाजार में हर सब्जी वाले के पास आपको
कच्चे आम मिलेंगे. आम को फलों का राजा भी कहा जाता है. आम खाने के बहुत
फायदे होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि स्किन के लिए भी आम का इस्तेमाल
कितना फायदेमंद होता है. बल्कि इससे कई स्किन प्रॉब्लम्स से भी छुटकारा मिलेगा.
कच्चा आम खूबसूरती बढ़ाने के भी खूब काम आता है. इसका विटामिन सी
और मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपके बालों, त्वचा और दांतों की खूबसूरती बरकरार
रखने में मदद करते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यह वजन कम करने में भी
सहायक होता है. इसके साथ ही गर्मियों में कच्चे आम का छुंदा भी खूब पसंद
किया जाता है.
आम छुन्दा पारम्परिक गुजराती डिश है. यह 2 प्रकार का होता है. एक मसाले वाला,
यह रोटी परांठे किसी के से साथ बहुत पसन्द किया जाता है. और दूसरा एक दम
मीठा छुन्दा. इसे बच्चे बहुत पसन्द करते हैं, रोटी, परांठे में लगा रोल बनाकर, या
ब्रेड के साथ सैन्डविच बनाकर वे इसे बड़े प्यार से खाते हैं. तो आइये आज हम
आम का मीठा छुन्दा बनायें.आम का छुन्दा , जिसे छुन्दा या खमन के नाम से
भी जाना जाता है, कच्चे आम से बनी चटनी / अचार है, जिसकी उत्पत्ति गुजरात
के ग्रामीण परिवारों से हुई है। परंपरागत रूप से, इसे कच्चे आम और बहुत सारी
चीनी के साथ मिला कर, एक मलमल के कपड़े में एक साथ रखकर और धूप में
कई दिनों तक रखने के बाद एक बड़े बर्तन में तैयार किया जाता है, ताकि चीनी
पिघल जाए और कच्चे आम को अच्छी तरह मिला ले। लेकिन आजकल, इसे तैयार
करने के लिए एक बहुत ही सरल विधि का पालन किया जा रहा है। यहाँ पर आम की
छुन्दा की एक रेसिपी है जिसे आप घर पर बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1kg राजपुरी कच्चे आम
  2. 1.5kg चीनी
  3. 2 टेबलस्पूनकश्मीरी लालमिर्च पाउडर
  4. 1 टीस्पूननमक
  5. 1 टीस्पूनहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आम के छिलके उतारकर छीनीसे छीन लो,कद्दूकश कर लो
    कद्दूकस किये हुये आम और चीनी को मिला कर, स्टील के पतिलेमे में भरकर,
    किसी पतले कपड़े से उसका मुंह बांध कर, धूप में रख दो। रोजाना
    दिन में इस मिश्रण को 2 बार चमचे से चलाना,सुनह जब धुप में रखो तब और
    शामको जब धूपमे से छाँव में लो तब।

  2. 2

    यह छुन्दा ५ से ६ दिनों में तैयार हो पाता है, आमों का रस चीनी के साथ मिलकर
    गाढ़ा सीरप तैयार कर लेता है और धूप में आम का छिन भी नरम हो जाते हैं,
    यदि आपको मसाले वाला आम छुन्दा तैयार करना है तो उसमें भुना हुआ जीरा,
    काली मिर्च और नमक डाल देंगे बन गया मसाले वाला आम छुन्दा.
    बड़ी इलाइची और बादाम, पिस्ते और किशमिश डाल कर, इसे रख लेते हैं,
    और खाने के काम में लाते हैं.

  3. 3

    इस विधि द्वारा बनाये गये छुन्दा में रोजाना आपको ध्यान रखना पड़ता है,
    और आम छुन्दा बनाने में समय भी काफी लग जाता है।
    मैंने पारम्परिक रीत से ही बनाया है,,धूपछाँवका,,और मसालेमे भी सिर्फ
    लाल मिर्च ही डाली है। इससे इसका टिपिकल टेस्ट बना रहता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Juli Dave
Juli Dave @julibendave
पर

Similar Recipes