कच्चे आम का तेल वाला स्पाइसी अचार (Kachhe aam ka tel wala spicy achar recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#sh #kmt
#ebook2021 #week4
अचार का नाम सुनकर बड़ों- बड़ों के ही मुँह में पानी आ जाता है.अचार का चटपटा स्वाद सभी तरह के खाने का स्वाद बढ़ा देता हैं. भारत में खाने की थाली अचार के बिना अधूरी मानी जाती है और सभी तरह के अचारों में कच्चे आम का तेलवाला मसाला अचार सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं. यह अचार सालभर के लिए बनाया जाता हैं.

यह अचार खूब स्पाइसी और चटपटा होता है. इसमें पड़ने वाले कुछ मसालों जैसे - सौंफ ,जीरा,मेथी, सरसों को दरदरा पिसा जाता हैं इससे इसका स्वाद और अच्छा आता है. मैंने अभी यह अचार थोड़े से आम में ही डाला है क्योंकि अभी मौसम में अनिश्चितता बनी हैं, आइए देखते हैं इसे बनाने की विधि !

कच्चे आम का तेल वाला स्पाइसी अचार (Kachhe aam ka tel wala spicy achar recipe in hindi)

#sh #kmt
#ebook2021 #week4
अचार का नाम सुनकर बड़ों- बड़ों के ही मुँह में पानी आ जाता है.अचार का चटपटा स्वाद सभी तरह के खाने का स्वाद बढ़ा देता हैं. भारत में खाने की थाली अचार के बिना अधूरी मानी जाती है और सभी तरह के अचारों में कच्चे आम का तेलवाला मसाला अचार सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं. यह अचार सालभर के लिए बनाया जाता हैं.

यह अचार खूब स्पाइसी और चटपटा होता है. इसमें पड़ने वाले कुछ मसालों जैसे - सौंफ ,जीरा,मेथी, सरसों को दरदरा पिसा जाता हैं इससे इसका स्वाद और अच्छा आता है. मैंने अभी यह अचार थोड़े से आम में ही डाला है क्योंकि अभी मौसम में अनिश्चितता बनी हैं, आइए देखते हैं इसे बनाने की विधि !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोआम
  2. 1 चम्मचहल्दी
  3. 2 चम्मचसौंफ
  4. 2 चम्मचजीरा
  5. 1+ 1/2 चम्मच मेथी
  6. 1+1/2 चम्मच कलौंजी
  7. आवश्यकतानुसार मोटी कुटी लालमिर्च
  8. 1/2 चम्मचकश्मीरी लालमिर्च
  9. 1 चम्मचराई दाल या पीली सरसों (ऑप्शनल)
  10. 1/3 चम्मचहींग
  11. 2+ 1/2 बड़े चम्मच नमक
  12. 3/4 कपसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम कच्चे आम को पानी में डुबाकर 2 घंटे के लिए छोड़ दें फिर आम को कपड़े से पोछ लें.

  2. 2

    आम को अपने मनपसंद आकार में काट लीजिए और धूप में कपड़े पर फैला दीजिए. 1-2 बार कटे हुए आम की साइड भी चेन्ज कर दीजिए.3 से 4 घंटे धूप में रहने दीजिए.धूप रहने से कच्चे आम की नमी दूर हो जाएगी. अब कच्चे आम पर 1 चम्मच नमक और 1/2 चम्मच हल्दी लगाकर रख दीजिए.शाम को आम को ढककर रख दीजिए. नमक डालने से आम रात भर में पानी छोड़ेगा.सुबह आम को पुनः 3-4 घंटे धूप दिखायेगे इससे निकला हुआ पानी स्वंय ही सूख जाएगा या कम हो जाएगा.दूसरी तरफ कलौंजी को छोड़कर सभी खड़े मसालों को धीमी ड्राई रोस्ट कर लेंगे.

  3. 3

    मसालों को ड्राई रोस्ट करने से उनकी नमी दूर हो जाती हैं.आधे मसालें को साबुत रहने देंगे और आधे मसाले को मोटा सा दरदरा पीस लेंगे. सरसों के तेल को धुआं उठने तक गर्म कर ठंडा होने देंगे. अब एक परात या थाली में सभी पिसे मसाले- हल्दी, मोटी कुटी लाल मिर्च,कश्मीरी लाल मिर्च और और खड़े मसाले मिलाएंगे. चार से पांच चम्मच तेल, हींग और नमक डालेंगे और सब को अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे. सभी मसाले कटे हुए आम के पीसेस में अच्छी तरह से मिल जाना चाहिए.

  4. 4

    अचार में नमक कभी भी कम नहीं रहना चाहिए अचार में अगर नमक उचित मात्रा में रहता है तो अचार खराब नहीं होता. अचार को कांच बरनी में रखें और मुंह पर सूती कपड़ा बांध दे. 5-6 दिन तक अचार को धूप में रखें.

  5. 5

    अचार में जरूरत के अनुसार बाकी तेल भी मिला ले.कच्चे आम का तेल वाला मसालेदार अचार तैयार है. मसालों को आप अपने हिसाब से सबसे ज्यादा कर सकते हैं.

  6. 6

    अचार को जब भी डालें तो दिन में दो से तीन बार साफ चम्मच से अवश्य चलाएं या बरनी को हिलाकर अचार को जरूर मिक्स कर लें.

  7. 7

    सावधानियां -
    *जब अचार में नमक और तेल पर्याप्त मात्रा में रहता हैं तो अचार सालों- साल चलता हैं.
    *आचार को स्टेराइड और सूखे मर्तबान या बर्नी में रखें.
    * अचार डालने के शुरू के 5 से 6 दिन तक आचार को नियमित रूप से दो से तीन बार अवश्य चलाएं.
    * अचार को हमेशा साफ और सूखे चम्मच से ही निकाले.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Top Search in

Similar Recipes