व्हाइट पास्ता (white pasta recipe in Hindi)

Trupti Patel
Trupti Patel @cook_29667583
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4 लोग
  1. 1कटोरी मैकरॉनी पास्ता,
  2. 2 चम्मच मैदा,
  3. 1 चम्मच चिली फ्लेक्स,नमक,
  4. 500 मिली दूध
  5. 1,प्याज,
  6. 1शिमला मिर्च,
  7. 1गाजर,
  8. 1टमाटर,
  9. 1 चम्मचमरी पाउडर
  10. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  11. 1 चम्मचबटर,
  12. 1 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    पहले एक कड़ाई में पानी गरम करे उसमे नमक और एक चमच तेल डाले गरम होने के बाद उसमे पास्ता डाले और उसको पकने दे
    15 से 20 मिनिट तक रखे और चेक करे पक गए हो तो छनी में छान ले और उसमे ठंडा पानी डाले और थोड़ी देर तक रखे ताकि पानी निकल जाए

  2. 2

    अब सारी सब्जियां बारीक काटले और एक पेन में तेल गरम करे उसमे कट्टी सब्जियां डाले और नमक डाले और धीमी आंच पर पकने दे
    अब अगर सब्जियां पक गई हे तो गैस को बंद करके उसको रखे

  3. 3

    ओर अब एक पेन में बटर,और तेल गरम करे उसमे बारीक कट्टी लहसुन डाले और चिली फ्लेक्स डाले और मैदा डाले और 2 मिनिट पकाए

  4. 4

    अब उसमे 500 मिली दूध धीरे धीरे डाले और अच्छे से मिक्स करे ताकि मैदे के गड्ढे न हो

  5. 5

    थोड़ा गाढ़ा हो तब गैस बंद करे

  6. 6

    अब उसमे सारी सब्जियां डाले चुटकीभर चिली फ्लेक्स उसमे स्वाद अनुसार नमक डाले और अच्छे से मिक्स करे ओर डेकोरेशन करने के लिए धनिया डाल सकते है

  7. 7

    अब बच्चो का मनपसंद व्हाइट पास्ता सर्व करने के लिए तैयार हे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Trupti Patel
Trupti Patel @cook_29667583
पर

कमैंट्स

Similar Recipes