व्हाइट सॉस पास्ता (White sauce Pasta recipe in Hindi)

Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 कपपास्ता
  2. 3 टेबल स्पूनमैदा
  3. 1 गिलास दूध
  4. 2 टेबल स्पूनबटर
  5. 1प्याज
  6. 1हरी मिर्च
  7. 1शिमला मिर्च
  8. 1/2 टी स्पूनपिसी काली मिर्च
  9. 1 टी स्पूनमिक्स हर्ब्स
  10. 1 टी स्पूनचिली फ्लेक्स
  11. 1/2 टी स्पूनओरेगेनो
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पास्ता को 3 गिलास पानी में 2 बूंद तेल के साथ उबाल लें।अब ठन्डे पानी से धुल लें।

  2. 2

    अब प्याज,शिमला मिर्च और मिर्च को धुलकर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें।अब सॉस के लिए पैनगर्म करें।उसमें 1 टी स्पून बटर डालकर मैदा को धीमी आंच पर चलाते हुए भूने।ध्यान रहे रंग नहीं बदलना है।

  3. 3

    दूसरी ओर एक पैन में 1 टी स्पून बटर डालकर प्याज मिर्च और शिमला मिर्च को थोड़ा पकाते हैं।

  4. 4

    अब मैदा भून जाने पर उसमें दूध डालकर चलाते हैं,ध्यान रहे कही भी गुठली न पड़ने पाए।

  5. 5

    सॉस में नमक और काली मिर्च डालकर चलाएं।

  6. 6

    अब शिमला मिर्च और प्याज में उबले हुए पास्ता को डालकर मिक्स करें।थोड़ा नमक,ओरेगेनो,मिक्स हर्ब्स,चिली फ्लेक्स डालकर अच्छे से मिक्स करें।

  7. 7

    अब तैयार सॉस को पास्ता में डालकर चलाएं।अपने स्वाद के अनुसार मिक्स हर्ब्स डालकर चलाएं।इसमें चीज़ डालने से स्वाद दोगुना हो जाता है,लेकिन उपलब्ध न होने की वजह से मैंने नहीं डाला है।

  8. 8

    अबगर्मगर्म क्रीमी व्हाइट सॉस पास्ता को सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
पर
Lucknow

Similar Recipes