पनीर टिक्का पिज़्ज़ा रोल(paneer tikka pizza roll recipe in hindi)

Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal

पनीर टिक्का पिज़्ज़ा रोल(paneer tikka pizza roll recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-50 मिनट
2-3 servings
  1. 2 कप मैदा
  2. 2 चम्मच तेल
  3. 1/4 चम्मच नमक
  4. पिज़्ज़ा मसाला
  5. 2चम्मचबड़ा चम्मच तेल
  6. 2बड़ा प्याज़ और शिमलामिर्च (लंबा कटा हुआ)
  7. स्वादानुसारनमक और लाल मिर्च स्वादानुसार
  8. 2 चम्मच पिज़्ज़ा सॉस
  9. 2-3क्यूब चीज़
  10. स्वादानुसारओरिगैनो और चिली फ्लेक्स
  11. पनीर टिक्का मसाला
  12. 2बड़ी चम्मच दही
  13. 1/4 चम्मच लाल मिर्च, जीरा, धनिया, गरम मसाला पाउडर और नमक
  14. 100ग्राम पनीर
  15. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा तेल
  16. 1बड़ा प्याज़ और शिमलामिर्च (लंबा कटा हुआ)
  17. स्वादानुसारसभी मसाले
  18. स्वादानुसारटमाटर सॉस और ग्रीन चिली सॉस

कुकिंग निर्देश

40-50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदे में तेल, नमक और जरूरत के अनुसार पानी मिलाकर सान लें और आधी घंटा ढक कर छोड़ दे। फिर उसके परांठे बना लें।

  2. 2

    अब पिज़्ज़ा रोल के लिए, एक पैन में तेल चढ़ाए । तेल गरम होने पर सभी सब्ज़ियां डाले और पांच मिनट सिकने दें।

  3. 3

    फिर उसमें नमक और मिर्च मिलाकर दो मिनट बाद गैस बंद कर दें। अब एक पराठे पर पिज़्ज़ा सॉस लगाए और उस पर चीज़ घसकर डाल दे ।

  4. 4

    फिर उसके ऊपर मसाला लगाकर, ओरिगैनो और चिली फ्लेक्स डाले। अंत में चीज़ घस्कर डाले और तैयार है आपका पिज़्ज़ा रोल।

  5. 5

    अब पनीर टिक्का रोल बनाने के लिए, सबसे पहले दही में सभी मसाले और पनीर मिला ले और उसे 15 मिनट ढककर छोड़ दें।

  6. 6

    फिर एक पैन में तेल गरम करें और दही और पनीर का मिश्रण डाल दे। जब रस सूख जाए तब सभी सब्ज़ियां डाले और उसे पांच मिनट पकने दे।

  7. 7

    फिर उसमें सभी मसाले डाले और दो मिनट पकने दें। अब एक पराठे पर टमाटर सॉस और चिली सॉस लगाए और उसके ऊपर यह मसाला लगाकर रोल तैयार कर लें।

  8. 8

    तैयार है आपका पनीर टिक्का व पिज़्ज़ा रोल।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
पर

कमैंट्स

Similar Recipes