लशनिया आलू कुरकुरे (lasaniya aloo kurkure recipe in Hindi)

K D Trivedi
K D Trivedi @cook_28927276

#sh
#fav
हेलो फ्रेंड्स, अभी हम सब जानते है कि एक तरफ कोरोना है और दुशरी तरह गर्मी। एशे में किचन में ज्यादा देर तक रहना भी अच्छा नही लगता है । तो ये रेसिपी हम सब के लिए कम समय में हो जाये और खाने की मेज भी आये ऐशी रेसिपी है।
क्योकि हम सब बाजार में खरीदारी करने के लिए जाते है तो लशनिया आलू कुरकुरे खाते है । तो आज मेने भी बनाये है आप भी जरुज करियेगा और कैशे बने हैं वो जरूर कहियेगा।
चलो अब हम रेसिपी के और चलते है।

लशनिया आलू कुरकुरे (lasaniya aloo kurkure recipe in Hindi)

#sh
#fav
हेलो फ्रेंड्स, अभी हम सब जानते है कि एक तरफ कोरोना है और दुशरी तरह गर्मी। एशे में किचन में ज्यादा देर तक रहना भी अच्छा नही लगता है । तो ये रेसिपी हम सब के लिए कम समय में हो जाये और खाने की मेज भी आये ऐशी रेसिपी है।
क्योकि हम सब बाजार में खरीदारी करने के लिए जाते है तो लशनिया आलू कुरकुरे खाते है । तो आज मेने भी बनाये है आप भी जरुज करियेगा और कैशे बने हैं वो जरूर कहियेगा।
चलो अब हम रेसिपी के और चलते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनीट
3 लोगो के लिए
  1. लशनिया आलू भुगरे
  2. 500 ग्रामपिले कुरकुरे
  3. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  4. 500 ग्रामउबले हुए आलू
  5. 2 चम्मच तेल
  6. 1/2 चम्मच जीरा
  7. आवश्यकतानुसारनिम के पत्ते
  8. 1 चुटकीहींग
  9. 1चम्मच मिर्ची पाउडर
  10. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. 1हरी मिर्च
  14. 1 चम्मच गरम मसाला
  15. 8-10कली लहशन
  16. 1/2 चम्मच मैगी मसाला ये मैजिक
  17. आवश्यकतानुसारथोड़ा अदरक,
  18. 1/2 चम्मच मैगी मसाला ये मैजिक

कुकिंग निर्देश

45 मिनीट
  1. 1

    पहले आलू को पानी से साफ करे बाद में छिलके निकाल ले। फिर कुकर में थोड़ा पानी डाल कर पकाये। और 6-7 सिटी ले। फिर सब मसाले तैयार करे।

  2. 2

    लहशन की कली ले। फिर एक बर्तन में तड़का ले। फिर सब मसले, लहशन, अदरक, फिर सब मसाले डाले, फिर आलू डाले फिर मिर्ची, हल्दी, धनिया पाउडर,निमक, सब डाल दे। फिर सब अच्छी तरह मिक्स कर ले।

  3. 3

    फिर सब मिक्स कर ले। फिर कुरकुरे को तेल में तल ले। फिर सब सर्विंग प्लेट में ले कर गरमा गरम सर्व करें।

  4. 4
  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
K D Trivedi
K D Trivedi @cook_28927276
पर

कमैंट्स

Similar Recipes