दाल पकवान (dal pakwan recipe in Hindi)

K D Trivedi
K D Trivedi @cook_28927276

#ST2
हेलो फ्रेंड्स , आज में आपके लिए हमारे जूनागढ़ शहर की सिंधी लोगों की मशहूर रेसिपी लेके आई हूं। तो आज वो रेसिपी आप के साथ शेर कर रही हु।

दाल पकवान (dal pakwan recipe in Hindi)

#ST2
हेलो फ्रेंड्स , आज में आपके लिए हमारे जूनागढ़ शहर की सिंधी लोगों की मशहूर रेसिपी लेके आई हूं। तो आज वो रेसिपी आप के साथ शेर कर रही हु।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1,5 घंटे
3 लोगों के लिए
  1. दाल पकवान बनाने के लिए
  2. दाल बनाने के लिए
  3. 2छोटी कटोरी चना दाल
  4. 1टमाटर
  5. दाल तड़के के लिए चाहिए
  6. 2 बड़े चम्मचतेल
  7. 1/4 चम्मचराई
  8. 1/4 चम्मचजीरा
  9. 1सूखा लाल मिर्च
  10. 1 चम्मच हींग
  11. 1/2 चमचमिर्ची पाउडर
  12. 1/4 चम्मचहल्दी
  13. स्वादानुसार नमक
  14. आवश्कता अनुसारलिम्बू का रस
  15. 1/4 चम्मचमसाला ये मैजिक - मैगी का
  16. पकवान बनाने के लिए
  17. 1 चम्मच गेहूं का आटा
  18. 1 बड़ा चम्मचमेंदो
  19. आवश्यकतानुसार नमक
  20. 2 बड़ा चम्मचतेल
  21. आवश्यकतानुसार पानी
  22. आवश्यकतानुसारसूखा आटा चावल का आटा--- इससे पकवान बहुत अच्छे पतले होंगे।
  23. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  24. सजावट के लिए
  25. 2छोटी प्याज़ कटी हुईं
  26. 3टमाटर बारीक़ कटा हुआ
  27. आवश्यकतानुसारमसालेदार सिंग
  28. 2तले हुए मिर्ची
  29. 1 कटोरीसेव

कुकिंग निर्देश

1,5 घंटे
  1. 1

    पहले चना दाल को एक तपेली में ले । फिर उसे पानी से अच्छे से धो ले। फिर उष्मे टमाटर काट कर डाले।फिर उष्को कुकर में 6 सिटी ले।

  2. 2

    फिर ग्राइंड कर ले । तड़के के सभी सामग्री तो तैयार कर ले। फिर एक तपेली में तड़का ले।

  3. 3

    फिर उष्मे स्वाद के रूप में लिम्बू का रस डाले। फिर मैजिक मसाला डाले।

  4. 4

    हमारी दाल तैयार हो गई है।

  5. 5

    पकवान के लिए आटा ले। फिर तेल और पानी से आटा बनाये। फिर 10 मिनीट्स रेस्ट दे। फिर छोटे लुए बनाये।

  6. 6

    फिर एक बड़ी रोटी बनाये और उसमें एक स्टैंड रख कर फिर दबाये । ताकि सब पकवान एक समान होगी।

  7. 7

    फिर काटे चमच से छेद कर ले । ताकी पकवान तलने के टाइम में फुले नही। फिर धीमी आंच पर सब पकवान को तल लें। फिर टमाटर,प्याज़ को बारीक काट लें।

  8. 8

    हरी मिर्ची को धो के काट ले, फिर तल लें। फिर एक बड़ा कटोरा ले के दाल,पकवान, टमाटर, प्याज़, मूंगफली के मसालेदार दाने, सेव, धनिया की चटनी, लाल मिर्च टमाटर की चटनी डाल कर सर्व करें।

  9. 9

    आप भी इस तरह बनाएगा और आपको केसी लगी मेरी डिश वो भी कहियेगा जरूर।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
K D Trivedi
K D Trivedi @cook_28927276
पर

Similar Recipes