बेसन का वेजी चीला (besan ka veggie cheela recipe in hindi)

Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726

#auguststar
#30
सब्ज़ियों से भरपूर ये बेसन का चीला बहुत ही झटपट बनकर तैयार हो जाता है। इस चिले में मैने टमाटर,खीरा, शिमलामिर्च,प्याज़ और कसूरी मेथी का इस्तेमाल किया है। वैसे तो सभी सब्ज़ियों में अपने बेनिफिट्स होते है। लेकिन इनमें इस्तेमाल किये हुए टमाटर और खीरा में भरपूर मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते है। ये अनेक प्रकार से हमारे शरीर और स्किन के लिए फायदेमंद होते है। टमाटर में विटामिन C, विटामिन K, पोटेशियम होता है। और खीरे में विटामिन B, विटामिन C और मिनरल्स जैसे की फॉस्फोरस,पोटेशियम एंड मैग्नीशियम होता है।
कसूरी मेथी वैसे तो ये मेथी के पत्तो को सुखाकर बनाई जाती है। वैसे तो ये स्वाद में कड़वी होती है लेकिन इसके उपयोग से भोजन जा जायका बढ़ जाता है। अगर आपको डाइबिटीज़ से छुटकारा पाना है तो कसूरी मेथी बहुत ही लाभकारी है।

बेसन का वेजी चीला (besan ka veggie cheela recipe in hindi)

#auguststar
#30
सब्ज़ियों से भरपूर ये बेसन का चीला बहुत ही झटपट बनकर तैयार हो जाता है। इस चिले में मैने टमाटर,खीरा, शिमलामिर्च,प्याज़ और कसूरी मेथी का इस्तेमाल किया है। वैसे तो सभी सब्ज़ियों में अपने बेनिफिट्स होते है। लेकिन इनमें इस्तेमाल किये हुए टमाटर और खीरा में भरपूर मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते है। ये अनेक प्रकार से हमारे शरीर और स्किन के लिए फायदेमंद होते है। टमाटर में विटामिन C, विटामिन K, पोटेशियम होता है। और खीरे में विटामिन B, विटामिन C और मिनरल्स जैसे की फॉस्फोरस,पोटेशियम एंड मैग्नीशियम होता है।
कसूरी मेथी वैसे तो ये मेथी के पत्तो को सुखाकर बनाई जाती है। वैसे तो ये स्वाद में कड़वी होती है लेकिन इसके उपयोग से भोजन जा जायका बढ़ जाता है। अगर आपको डाइबिटीज़ से छुटकारा पाना है तो कसूरी मेथी बहुत ही लाभकारी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनेट
चार
  1. 1 कपबेसन
  2. 1प्याज़ बारीक कटा हुआ
  3. 1शिमलामिर्च बारीक कटी हुई
  4. 2टमाटर बारीक कटा हुआ
  5. 1 छोटाखीरा बारीक कटा हुआ
  6. स्वादानुसारनमक
  7. स्वादानुसारधनिया पाउडर
  8. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  9. स्वादानुसारगरम मसाला
  10. 1 बड़ा चम्मचकसूरी मेथी
  11. 1-2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  12. स्वादानुसारअदरक बारीक कटी हुई
  13. आवश्यकतानुसार हरा धनिया बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

बीस मिनेट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल ले। उसमे बेसन,सभी सब्ज़िया और मसाले को डालकर चीले का घोल तैयार कर लें। घोल थोड़ा सा पतला ही हो।

  2. 2

    अब एक नॉनस्टिक पैन ले या नॉनस्टिक तवा ले ।उसे घी से ग्रीस करें। फिर जब पैन हल्का गरम हो जाए तो पैन के बीच मे थोड़ा सा घोल डाले और उसे चमचे की मदद से फैलाये। और चीले के चारो तरफ हल्का सा घी डाले और मध्यम आंच ओर दो से तीन मिनेट तक सेके।फिर चीले को पलट दे और दूसरी तरफ भी सेम मेथड से सेके। सिकाव आओ अपने अनुसार कर सकते है।

  3. 3

    आपका झटपट से बनने वाला और हेल्थी बेसन का चीला तैयार है । इसे आप गरम गरम टमाटर सॉंस और हरी चटनी के साथ सर्व करें।

  4. 4

    एक बार जरूर बनाये ये बहुत ही स्वादिस्ट बनता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726
पर

Similar Recipes