केसर इलायची तंदूरी चाय (chai recipe in hindi)

 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
Jodhpur Rajasthan

#box #a #doodh #chini/shakkar सबकी पसंद चाय जो ना मिले तो आलस और मिल जाये तो ताकत । जिसको चाय बहुत पसंद होती है तो वो चाय के बिना नही रह सकते हैं सुबह उठते ही शाम को चाय चाहिये ।चाय में सबका स्वाद अलग अलग होता है कोई मीठी कोई फीकी कोई मसाला कोई अदरक इलायची कई तरह से पसंद की जाती है ।मुझे तंदूरी चाय बहूत पसंद है जो रोज़ तो नहीं कभी कभी चेंज के लिये शाम को पी जा सकती है ।अभी लोकडाउन में बहार नही पी सकते तो मैने घर पर ही बनाई तंदूरी चाय । आप भी बनाये *केसर इलायची की तंदूरी चाय।*

केसर इलायची तंदूरी चाय (chai recipe in hindi)

#box #a #doodh #chini/shakkar सबकी पसंद चाय जो ना मिले तो आलस और मिल जाये तो ताकत । जिसको चाय बहुत पसंद होती है तो वो चाय के बिना नही रह सकते हैं सुबह उठते ही शाम को चाय चाहिये ।चाय में सबका स्वाद अलग अलग होता है कोई मीठी कोई फीकी कोई मसाला कोई अदरक इलायची कई तरह से पसंद की जाती है ।मुझे तंदूरी चाय बहूत पसंद है जो रोज़ तो नहीं कभी कभी चेंज के लिये शाम को पी जा सकती है ।अभी लोकडाउन में बहार नही पी सकते तो मैने घर पर ही बनाई तंदूरी चाय । आप भी बनाये *केसर इलायची की तंदूरी चाय।*

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनिट
3लोग
  1. 1 कपदूध
  2. 2कपपानी -
  3. 1टि स्पूनइलायची पाउडर
  4. स्वाद अनुसारशक्कर-
  5. 8-10धागेकेसर-
  6. 1 1/2चम्मचचाय कि पत्ती-
  7. 3मिट्टी के सकोरे

कुकिंग निर्देश

15मिनिट
  1. 1

    एक पोट में पानी उबालने चड़ा देंगे उसमें चाय कि पत्ती डाल कर उबाल लेंगे जैसे ही उबाल आये फिर शक्कर और इलायची पाउडर डाल कर उबाल लेंगे ।

  2. 2

    अब दूध डाल कर गेस को धीरे करेँगे जिससे चाय अच्छे से रड जाये जब तक दूध का उबाल आये तब तक दुसरे बरनर पर मिट्टी का सकोरा गेस पर रख देते हैं और पूरा घूमा घूमा कर चारों तरफ से गरम करेंगे चित्रा अनुसार ।

  3. 3

    सकोरे में से जब गरम होने की स्मेल आये और वो काला हो जाये तब गेस को बन्द कर सकोरे को पकड़ की सहायता से निचे एक पोट रख कर उसमें रखें।ये सब जल्दी जल्दी करना है जिससे सकोरा ठंडा ना हो।चाय भी उबल कर तैयार है ।

  4. 4

    चाय को तुरन्त छान कर सकोरे में डालेंगे चाय उफन कर बाहर आ जाती है ये है तंदूरी चाय ।पूरि चाय को छान कर तंदूरी करे फिर दुसरे सकोरो में गरम गरम भर देँगे ।

  5. 5

    सारे सकोरो में चाय पर ऊपर से भी कुछ केसर डाल दें । बहुत बढ़िया केसर इलायची की तंदूरी चाय बिना तंदूर के बनी है । गरम गरम चाय का आनन्द ले टोस्ट या बिस्कुट के साथ ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
पर
Jodhpur Rajasthan
I love cooking 😘
और पढ़ें

Similar Recipes