पंजीरी (panjiri recipe in Hindi)

Lali Jain
Lali Jain @cook_30553598
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घंटे
12 से 15 लोगों
  1. 1 किलोआटा
  2. 1 किलोदेसी घी
  3. 1 किलोचीनी
  4. आवश्यकतानुसारपानी
  5. 200 ग्रामफूल मखाने
  6. 200 ग्रामबादाम की गिरी या
  7. 100 ग्रामगोंद

कुकिंग निर्देश

2 घंटे
  1. 1

    एक कड़ाही में थोड़ा सा घी गर्म करें और उसने फूल मखाने और गोंद तलने

  2. 2

    बादाम की गिरी ओं को भिगोकर छीलकर साफ करके रख ले

  3. 3

    अब एक बड़ी कड़ाही में सारा घी डाल दें और उसमें आटा डालकर उसे अच्छे से भूनने और जब आटा अच्छे से भूल जाए तो उसे एक साइड पर रख दें

  4. 4

    अब पानी में चीनी मिलाकर चाशनी बनाकर रख लें

  5. 5

    अब भुने हुए आटे में चाशनी मिला दे और कल कर रखे हुए मखाने और गोंद भी उसमें मिला दे और गिरियो को बारीक काटकर भी उसमें मिला दे

  6. 6

    सारे सामान को अच्छे से ही लाएं और इसी इतनी अच्छे से मिलाएं कि सब कुछ एकदम से मिल जाए

  7. 7

    स्वादिष्ट पंजीरी तैयार है

  8. 8

    आप चाहे तो इसमें दूसरे सूखे मेवे जैसे किशमिश काजू भी मिला सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lali Jain
Lali Jain @cook_30553598
पर

Similar Recipes