राज कचौड़ी (raj kachodi recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra

#Mm
# 9
मेरी मम्मा को कुकिंग आज भी बहुत शौक हैं मैंने ये उन्हीं से प्रेरणा ली हैं।

राज कचौड़ी (raj kachodi recipe in Hindi)

#Mm
# 9
मेरी मम्मा को कुकिंग आज भी बहुत शौक हैं मैंने ये उन्हीं से प्रेरणा ली हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4लोग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1 कपमैदा
  3. 2 चम्मचचावल का आटा
  4. 2 चुटकीबेकिंग सोडा
  5. आवश्यकतानुसारउडद दाल की पकौड़ी पानी मे भीगी हुई
  6. 2उबले आलू कटे हुये
  7. 1 कटोरी मूंग साबुत भीगा हुआ
  8. 250 ग्राम दही करीब फेटा हुआ
  9. 1 चम्मचभुना जीरा
  10. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  11. स्वादानुसारहरी चटनी
  12. स्वादानुसारमीठी चटनी
  13. 1 छोटा चम्मचकाला नमक
  14. 100 ग्रामभुजिया या नमकीन
  15. 1 कपपानी करीब
  16. आवश्यकतानुसारहरी धनिया की पत्ती
  17. (इसको शाही रूप देने के लिए आप इसमे अँगूर, अनार के दाने काजू, किशमिश भी डाल सकते है)

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मैदा सूजी चावल का आटा और बेकिंग सोडा को सही से मिला के पानी के साथ पूरी की तरह मल ले आटे को अच्छे से मसलना होगा उसे थोडी देर के लिये ढक कर रक्ख दे

  2. 2

    अब छोटी छोटी लोई लेकर गोल गोल बेल ले अगर बेलने मे परेशानी हो तो सूखे आटे की मदद लेकर बेले।अब कचौड़ी को गरम तेल मे डाले जैसे ही पूरी फुल जाए गैस धीमी कर दे,कचौड़ी को गोल्डन ब्राउन होने तक तले फिर इसे निकाल कर ठंडा होने के लिये रख दे

  3. 3

    कचौड़ी को ठंडा होने के बाद उसे बीच से फोड दे,सबसे पहले इसमें दाल की पकौड़ीडाले, फिर आलू थोड़े कटे हुए उसके बाद उबले चने या मूंग की दाल भुना हुआ जीरा काला नमक,सादा नमक,लाल मिर्च हरी चटनी,मीठी चटनी, दही,डाले फिर भुजिया या नमकीन और हरी धनिया की पत्ती से गार्निश करे।

  4. 4

    हो गई आपकी स्वादिष्ट राज कचौड़ी खाने के लिये तैयार

  5. 5

    आ गया न मुहँ मे पानी हो जाइए आप भी बनाने के लिये तैयार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra
पर

Similar Recipes