इडली बर्गर (idli burger recipe in Hindi)

Gudu Aggarwal
Gudu Aggarwal @krishi15061997
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5लोग
  1. 5लौंग
  2. 6 डली सूजी की
  3. 4 चम्मच पुदीने और हरे धनिये की चटनी
  4. 3टमाटर, कटा हुआ
  5. 4 प्याज, कटा हुआ
  6. आवश्यकतानुसारइमली की चटनी
  7. आवश्यकतानुसार थोडी सी सोया नगेट
  8. 1 कपतेल
  9. 2 कप कटी हुई सब्जियाँ (मटर, गाजर और आलू)
  10. 1 चम्मच मैदा
  11. 1 चुटकीहल्दी
  12. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  15. 1/2 चम्मच अदरक, लहसुन का पेस्ट
  16. 1/2 चम्मचहरे धनिये के पत्ते
  17. स्वादनुसार नमक
  18. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    तेल गर्म करें और इडली को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें। इस बात का ध्यान रखें कि बाहर से इडली क्रिस्पी हो और अंदर से नरम।

    इडली के एक साइड में इमली की चटनी लगाएं।दूसरी साइड में पुदीने की चटनी लगाएं।

  2. 2

    कटी हुई सब्जियों को उबाल लें। पानी निकाल कर इन्हें ठंडा होने दें।सोया नगेट भी पानी से निकाल कर ठंडा होने दें।

  3. 3

    इडली के साइज के ही कटलेट बनाएँ। कटलेट को गोल्डन ब्राउन होने तक शेलो (कम तेल में)फ्राई करें।

    कटलेट को बीच में लगाए और इसी के साथ इसमें टमाटर प्याज़ के स्लाइस लगाएं।

  4. 4


    प्याज़, अदरक, लहसुन का पेस्ट, हल्दी मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला डालकर इसे कुछ देर भूने। अब ठंडा होने दें।

    सब्जियों और प्याज़ के मिश्रण को मैश करें। इसमें मैदा, हरा धनिया और नमक डालकर अच्छी तरह चलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gudu Aggarwal
Gudu Aggarwal @krishi15061997
पर

कमैंट्स (6)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Wah
Hi dear 🙋
Your all recipes are superb.You can check my profile and do like and comment if u wish😊😊

Similar Recipes