लौकी की बरफ़ी (lauki ki barfi recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#box #c

लौकी की बरफ़ी को व्रत के समय खाया जा सकता है। ये बरफ़ी बनाने मै आसान खाने मई स्वादिष्ट होती है

लौकी की बरफ़ी (lauki ki barfi recipe in hindi)

#box #c

लौकी की बरफ़ी को व्रत के समय खाया जा सकता है। ये बरफ़ी बनाने मै आसान खाने मई स्वादिष्ट होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० -५० मिनिट
६-७ लोग
  1. 1 किलोलौकी
  2. 200 ग्रामचीनी
  3. २०० ग्राम मावा
  4. कटे बादाम
  5. २-३ चम्मच घी

कुकिंग निर्देश

४० -५० मिनिट
  1. 1

    लौकी को धो कर छील लें, कद्दूकस कर के पानी निचोड़ दें।

  2. 2

    कसी हुई लौकी को २ चम्मच घी डाल कर कड़ाही मै डाल दें।और चलाते huyeu लौकी के गल जाने और पूरी तरह सूख जाने तक पका लें।

  3. 3

    अब इसमें चीनी डाल कर मिलाए और चीनी के पूरी तरह घुल जाने और पानी के सूख जाने तक पका लें।

  4. 4

    चाहे तो थोड़ा हरा फ़ूड कलर भी डाल सकते है।चीनी का पानी सूख जाने के बाद मावा मिला दें और ७-८ मिनिट तक पका कि लें।

  5. 5

    प्लेट मै डाल कर चेक करें अगर थोड़ा जमने लगे तो आँच बंद कर दें।कटे काजू बादाम मिला दें ।

  6. 6

    घी लगी ट्रे मै फैला दें जमने के लिए ७-८ घंटे छोड़ दें,बाद मै काट लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes