गार्लिक नान (garlic naan recipe in hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

गार्लिक नान (garlic naan recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 2 टेबल स्पूनतेल
  3. 1/2 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  4. 1 टी स्पूनसुगर
  5. 1/2 टी स्पूननमक
  6. 1/4 कपदही
  7. 2 टी स्पूनगार्लिक बारीक कटी हुई
  8. 2 टी स्पूनबटर ऑन रूम टेंपरेचर
  9. थोड़ी सी कलौंजी और हरा धनिया
  10. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मिक्सिंग बाउल में मैदा,सुगर,नमक,सोडा, दही और तेल डालकर मिक्स करें।

  2. 2

    गुनगुने पानी से नरम आटा लगाएं। फिर ५-७ मिनट तक हाथों से मसाला कर आटे को सॉफ्ट करें। ऊपर से थोड़ा सा तेल लगाकर २-३ घंटे के लिए ढककर रख दें।

  3. 3

    अब फिर से आटे को एक बार और मसाला लें और इसकी लोई बना लें। बेलन से गोल या ओवल शेप में बेल लें।

  4. 4

    तवागर्म करें। अब नान के ऊपर बटर लगाएं। कटी हुई गार्लिक, थोड़ी सी कलौंजी और हरा धनिया स्प्रेड करें और एक बार हल्के हाथ से बेलन चला दें।

  5. 5

    नान के बैक साइड पर पानी लगाएं और पानी वाली साइड से तवे पर डालें। जिससे नान तवे पर चिपक जाएगी।

  6. 6

    अब तवे को पलट कर नान को डायरेक्ट गैस पर लो मीडियम फ्लेम पर सैक लें।नान तैयार है। इसे दाल या सब्जी किसी के भी साथ खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

कमैंट्स (8)

Similar Recipes