चिकन पॉपकॉर्न(chicken popcorn recipe in hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#Box #c #nv
मैंने बोनलेस चिकन बनाया था, उसके बचे हुए छोटे-छोटे टुकड़ों से ये चिकन पौपकॉर्न बनाए हैं। ये बच्चों को भी काफी पसंद आए॥

चिकन पॉपकॉर्न(chicken popcorn recipe in hindi)

#Box #c #nv
मैंने बोनलेस चिकन बनाया था, उसके बचे हुए छोटे-छोटे टुकड़ों से ये चिकन पौपकॉर्न बनाए हैं। ये बच्चों को भी काफी पसंद आए॥

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. सामग्री चिकन पॉपकॉर्न
  2. चिकन ब्रेस्ट छोटे टुकड़ों में कटे हुये l
  3. नमक स्वादानुसार
  4. 1 छोटा चम्मचरेड चिल्ली फ्लेक्स
  5. कालीमिर्च पाउडर 1आधा छोटा चम्मच
  6. 1 छोटा चम्मचनींबू का रस
  7. धनिया पाउडर 1/2आधा छोटा चम्मच
  8. 1अंडा
  9. 1 कपब्रेड म क्रम्स
  10. 1 बड़े चम्मचमेयोनेज़
  11. 1 छोटा चम्मचनींबू का रस
  12. 1 छोटा चम्मचरेड चिली सॉस
  13. ऑयल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    चिकन को अच्छे से साफ करके धो ले। फिर एक बाउल में चिकन के टुकड़ों के साथ डालें नमक, एक छोटा चम्मच रेड चिल्ली फ्लेक्स्, काली मिर्च पाउडर, एक निंबु का रस, और धनिया पाउडर और अच्छे से मिलायें। अंडे को अच्छे से फेंटे और इसमें मिलायें। फिर डालें ब्रेडक्रम्ब्स् और अच्छे से मिला कर 10-15 मिनिट के लिये रख दें।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें ।(तेल इतना होना चाहिये जितने चिकन अच्छे डूब जाये ।)और चिकन के टुकड़ों को सुनहरा और कुरकुरा होने तक तल लें।
    फिर इन्हे एक अबज्ञौरबेंट पेपर पर छानें और डिप के साथ गरमागरम परोसें।

  3. 3

    मेयो डिप बनाने के लिये एक दूसरे बाउल में डालें मेयोनेज़,, रेड चिली सॉस और टमेटो सॉस अच्छे से मिलायें। मैने यह इसी के साथ सर्व किया ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes