करेले प्याज़ का भरवा(karele pyaz ka bharwa recipe in hindi)

kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad

# cwb
#box
#d

करेले प्याज़ का भरवा(karele pyaz ka bharwa recipe in hindi)

# cwb
#box
#d

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
चार लोग
  1. 250 ग्रामकरेले
  2. 1/2 किलोप्याज
  3. 10-12कली लहसुन एक पूरा
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. 200 मिलीलीटरसरसों तेल
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  8. 1 चम्मचगोलकी पाउडर
  9. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  10. 50 ग्रामपीला सरसों
  11. 2 चम्मचकच्चा आम एक या इमली फुला हुआ दो चम्मच या नींबू रस दो चम्मच
  12. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले करेले को अच्छी तरह धो लें फिर उसे हल्की हाथों से कटर से ऊपरी परत को छीलकर हटा दें उसे फिर से धो लें उसे बीच से चीरा लगाकर उसके अंदर की बीज और गुर्दे को निकाल कर रख लें अब कुकर में करेले और आम को छीलकर आधा टुकड़ा डाल दे थोड़ी सी पानी डाल दें अब उसे गैस पर चढ़ाकर आधी सिटी यानी कुकर जब आवाज करने लगे तो उसे बंद कर दें करेले को कुकर से निकाल दें और उसे ठंडा होने दें

  2. 2

    अब मसाला बनाने के लिए सबसे पहल में पीली सरसों लहसुन हरी मिर्च आम का आधा टुकड़ा और करेले के बीज और गुड्डे को उस में डाल कर सभी मसाला डालकर पीस लें

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल गर्म करके इसमें बारीक कटी प्याज़ को डालकर भूनें जब प्याज़ भूरा हो जाए तो उसमें सभी मसालों को डाल दें नमक डालकर उसे मध्यम आंच पर भूनें जब मसाले अच्छी तरह पक जाए और तेल छोड़ने लगे तो गैस को बंद कर दे

  4. 4

    अब जितनी करेले हैं उसे उतनी भाग में मसाले को बांट दें और बारी-बारी से सभी को भर दें

  5. 5

    अब दूसरी तलने वाली कढ़ाई चढ़ाएं उसमें थोड़ी सी तेल डालकर अच्छी तरह से गर्म कर ले बारी-बारी से करेले को डालें और भूरा होने तक उसे उलट-पुलट कर पकाएं

  6. 6

    अब इसे गरमा गरम चावल या रोटी के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad
पर

Similar Recipes