बेसन कि कचौड़ी(besan kachori recipe in hindi)

Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
४ लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1 कपबेसन
  3. 2 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  4. 1 चम्मचगरम मसाला
  5. 1/2 चम्मचअमचूर
  6. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  7. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  8. 1 चम्मचसौंफ
  9. 1/2 चम्मचसेंधा नमक
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 2 टी स्पूनतेल
  12. तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    एक बर्तन मै मैदा लेंगे,उसमे तेल डालकर मिलालेंगे,फिर पानी से सख्त आता लगाएंगे।

  2. 2

    कढ़ाई में १चम्मच तेल डालेंगे, और बेसन डालकर ७-८मिनट के लिए धीमी आंच पर सकेंगे,बेसन का जब कलर चेंज होने लगे तब गैस ऑफ करदेंगे, फिर एक प्लेट में निकालकर बेसन को थोड़ा ठंडा करलेंगे।

  3. 3

    फिर बेसन में सारे मसाले मिलाएंगे, साबुत जीरा और सौंफ भी डालेंगे फिर अच्छे से मिक्स करलेंगे।

  4. 4

    अब आटे कि एक लोई लेकर थोड़ा सा बेलेंगे,और उसमे बेसन का मसाला डालकर अच्छे से कचौड़ी के शेप में भरलेंगे फिर इसे हल्का सा और बेललेंगें।

  5. 5

    फिर इसे तेल में डालकर गोल्डेन ब्राउन होने तक धीमी आंच पर तलेंगे।

  6. 6

    सारी कचौड़ी को ऐसे ही तलकर निकाल लेंगे।

  7. 7

    फिर गरमा गरम कचौड़ी को अदरक वाली चाय या टमाटर सॉस के साथ परोसेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
पर

Similar Recipes