पोटैटो पिन व्हील(Potato Pinwheels Recipe in hindi)

Divya Gupta
Divya Gupta @DivyaGupta_Knp
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1 छोटी कटोरीमैदा
  2. 2उबले आलू
  3. 1/2 चम्मचपीसा जीरा
  4. 1/2 चमम्चलाल मिर्च
  5. स्वादानुसारअमचूर पाउडर थोड़ा सा
  6. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  7. आवश्यकतानुसारहरी धनिया
  8. 1 चम्मचअजवाइन
  9. आवश्यकता अनुसारऑयल
  10. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले 1 कटोरी मैदा ले उसमें ऑयल डाले अजवाइन डाले और नमक डाले और माड ले और 10 मिनट के लिए रख दे

  2. 2

    फिर उबला आलू ले और उसको पीस ले उसमें पीसा जीरा लाल मिर्च अमचूर पाउडर गरम मसाला और हरी धनिया डाल कर मिला ले

  3. 3

    अब मैदा आटा को बेल ले और आलू मसाला को सब तरफ बराबर से डाले और रोल कर ले और थोड़ी थोड़ी पीस में काट ले और एक कढ़ाई में ऑयल ले गरम होने पर फाई कर ले और डेकोरेशन के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Divya Gupta
Divya Gupta @DivyaGupta_Knp
पर

Similar Recipes