मटन फ्राई चाप (Mutton Fry Chaap recipe in Hindi)

Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
Jodhpur (Rajasthan)

#nv
#box
#d
#dahi
मटन में मुझे चाप वाले पीस बहुत पसंद है,जब सब्जी बनाते है तो में उस मे से चाप अलग से निकाल लेती हूं। आज मेने खूब सारी चाप खाने के लिए इन को स्टार्टर के लिए बनाया जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बनी।

मटन फ्राई चाप (Mutton Fry Chaap recipe in Hindi)

#nv
#box
#d
#dahi
मटन में मुझे चाप वाले पीस बहुत पसंद है,जब सब्जी बनाते है तो में उस मे से चाप अलग से निकाल लेती हूं। आज मेने खूब सारी चाप खाने के लिए इन को स्टार्टर के लिए बनाया जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बनी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोगो के लिए
  1. 1/2 किलोमटन चाप
  2. 200 ग्रामदही
  3. 1प्याज़
  4. आवश्यकतानुसारथोड़ा साबुत गरम मसाला
  5. 4-5लहसुन की कलिया
  6. 1 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  7. 1/2 चम्मचअदरक का पेस्ट
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2 चम्मचलाल मिर्च
  10. 1/4 चम्मचहल्दी
  11. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  13. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  14. 1 चम्मचबेसन
  15. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  16. 2 चम्मचऑयल
  17. 2 चम्मचबटर
  18. 2प्याज़
  19. 1शिमला मिर्च
  20. 1टमाटर
  21. 1नींबूका रस

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    चाप को साफ धो ले। एक कुकर में घी गरम कर साबुत गरम मसाला डाल दे।

  2. 2

    अब इस मे लहसुन की कलिया और प्याज़ को लम्बा काट डाले,थोड़ा भून जाए तो चाप डाल दे।

  3. 3

    जब चाप भी भून जाए तो इस मे दही डाल दे,थोड़ा नमक और गरम मसाला ऐड करे।

  4. 4

    इस को बारबार हिलाते रहे,जब तक कि दही पूरा न पक जाए।

  5. 5

    जब दही पूरा पक जाए तो थोड़ा पानी डालकर 15 मिनिट तक का प्रेसर लगा दे।

  6. 6

    मेरिनेशन के लिए:-
    एक बर्तन में ऑयल ले,इस मे लहसुन-अदरक का पेस्ट और सभी सूखे मसालों को डाले और मिक्स कर पेस्ट बना ले,और नींबूका रस डाल दे।

  7. 7

    चाप को ठंडा करें, अगर उसमे पानी बचा हो तो निकाल दे।

  8. 8

    अब सभी चाप पे तैयार मेरिनेशन लगा 10 मिनिट के लिए रख दे।

  9. 9

    अब एक ग्रिल पैन को बटर से ग्रीस कर सभी चाप जमा दे,कम आंच पे पलट कर शेक ले।

  10. 10

    इसी पैन में एक तरफ प्याज़ शिमला मिर्च और टमाटर भी शेक ले,ये चाप के साथ बहुत अच्छे लगते है।

  11. 11

    रेडी है बहुत ही स्वादिष्ट मटन चाप
    दही में पकाने से ये अंदर तक खट्टी और जूसी हो जाती हैं, और इस का स्वाद बहुत अच्छा आता है।

  12. 12
  13. 13

    गरम गरम सर्व करने के लिए आप इन पे फॉयल लगा दे,जिससे गरम खाने में आसानी रहती हैं और सुंदर भी लगती हैं। इन टोस्टेड सब्जियों के साथ ये बहुत ही मस्त लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
पर
Jodhpur (Rajasthan)
Follow me on instagram at cook_with_vandana 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesMutton Fry Chaap