रेड मटन (Red Mutton recipe in Hindi)

Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
Jodhpur (Rajasthan)

#GA4
#week3
#mutton
रेड मटन (लाल मॉस) ये हमारे यहां की ऑन्थिक डिश है,इस मे मटन को खूब सारे मसालों के साथ भून कर देशी घी में बनाया जाता हैं, और इस को बिना प्रेसर के खुला ही बनाया जाता हैं।

रेड मटन (Red Mutton recipe in Hindi)

#GA4
#week3
#mutton
रेड मटन (लाल मॉस) ये हमारे यहां की ऑन्थिक डिश है,इस मे मटन को खूब सारे मसालों के साथ भून कर देशी घी में बनाया जाता हैं, और इस को बिना प्रेसर के खुला ही बनाया जाता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घंटे
4 लोगों के लिए
  1. 1 किलोमटन
  2. 300 ग्रामदेशी घी
  3. 400 ग्रामदही
  4. 5बड़े प्याज़
  5. 100 ग्रामलहसुन
  6. 5-6सूखी लाल मिर्च
  7. 1हरी मिर्च
  8. 3 इंचअदरक
  9. 1 बड़ा चम्मचलालमिर्ची
  10. स्वादनुसारनमक
  11. 1 टीस्पूनहल्दी
  12. 3 बड़े चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1तेज़ पत्ता
  14. 1 चम्मचथोड़ा शाही जीरा
  15. 2काली इलायची
  16. 1 चम्मचथोड़ी काली मिर्च
  17. 1जावित्री
  18. 1जायफल थोड़ा कदूकस किया हुआ
  19. 2इलायची
  20. 1टुकड़ा दालचीनी
  21. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  22. 1/2 छोटी चम्मच गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

2 घंटे
  1. 1

    मटन को गरम पानी से साफ धो ले। प्याज़ को बारीक काट ले,हरी मिर्च, अदरक,लहसुन और सूखी लालमिर्ची को बारीक पीस ले।

  2. 2

    दही में सारे सूखे मसाले डाल कर मिक्स करें और अच्छे से फैट ले।

  3. 3

    एक भगोने में घी डाल गरम करे और सारे गरम मसालों का तड़का लगा दे,अब बारीक कटे प्याज़ डाल हिला ले।

  4. 4

    जब प्याज़ गोल्डन ब्राउन हो जाये तो इस मे मटन डाल कर हिलाते रहे,करीब 15 मिनिट बाद इस मे लहसुन वाला तैयार पेस्ट डाल दे,और भूनते रहे।

  5. 5

    करीब 30 मिनिट बाद इस मे तैयार किया हुआ दही डाल कर मिक्स करें,कम आंच पे ढक कर रख दे,बीच बीच मे हिलाते रहे।

  6. 6

    30 मिनिट बाद इस मे कसूरी मेथी मसाला कर डाल दे,फिर ढक दे,अगर जरूरत ही तो थोड़ा पानी डालकर हिला ले,और अब इस स्टेज पे लगातार हिलाते हुए भूनते रहे जब तक मटन गल न जाये।

  7. 7

    जब मटन गल जाए तो इस मे गरम पानी डालकर थोड़ी ग्रेवी बना ले,हरे धनिये से गार्निश करे,इस पे गरम मसाला डाल कर थोड़ी देर ढक कर रख दे।

  8. 8

    अब इस को गरम गरम रोटी,बाटी या सोगर के साथ सर्व करें और स्वादिस्ट और ऑन्थिक डिश का आनंद ले।😋😋

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
पर
Jodhpur (Rajasthan)
Follow me on instagram at cook_with_vandana 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes