शाही पनीर (Shahi paneer recipe in hindi)

Dolly Tolani
Dolly Tolani @cook_26867478

#AshaiKaseiIndia
#box
#d
#Ebook2021
पनीर की सब्जी हमेशा हम ऑयल उस करके बनाते हैं एक बार मैने बिना ऑयल के बना के देखा तो भी इसके टेस्ट में कोई चेंज नही आया तब से इसे मैं बिना ऑयल के बनाती हु बस बनाने का तरीका थोड़ा चेंज है।

शाही पनीर (Shahi paneer recipe in hindi)

#AshaiKaseiIndia
#box
#d
#Ebook2021
पनीर की सब्जी हमेशा हम ऑयल उस करके बनाते हैं एक बार मैने बिना ऑयल के बना के देखा तो भी इसके टेस्ट में कोई चेंज नही आया तब से इसे मैं बिना ऑयल के बनाती हु बस बनाने का तरीका थोड़ा चेंज है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 लोग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 4प्याज
  3. 6-7टमाटर
  4. 10-12काजू
  5. 1तेज पत्ता
  6. 1दाल चीनी
  7. 1 स्पूनजीरा
  8. 1/2 स्पूनखड़ा धनिया
  9. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  10. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  11. 1 टी स्पूनलाल मिर्च
  12. 2 चम्मचमलाई
  13. 1/2 टी स्पूनकसूरी मेथी
  14. 1 टी स्पूनजीरा पाउडर
  15. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  16. 1/2 टी स्पूनपीसी हुई शक्कर
  17. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    काजू को गर्म पानी में भीगा दे फिर ठंडा होने पर उसका पेस्ट बनाएं।

  2. 2

    प्याज, टमाटर, अदरक और लहसुन को काटे और मिक्सी में पीस के पेस्ट बना ले।

  3. 3

    कड़ाई को गर्म करे अब उसमे जीरा, तेज पत्ता, खड़ा धनिया और दाल चीनी डाले जब इसकी खुशबू आने लगे तब इसमें प्याज़ और टमाटर वाली ग्रेवी डाल कर कच्चे पन की खुशबू निकलने तक पकाए।

  4. 4

    जब ग्रेवी पक जाए तब इसमें हल्दी, नमक, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल कर मिलाए फिर इसमें मलाई डाले

  5. 5

    मलाई डाल कर अच्छे से मिलाएं फिर जीरा पाउडर और गर्म मसाला डाले। और ढक कर 15 मिनट तक ग्रेवी पकाए।

  6. 6

    आधे पनीर को पीस में काटे और आधे को कद्दूकस करे और फिर ग्रेवी में डाले और 10 मिनट तक पकाएं ऊपर से कसूरी मेथी डाले।

  7. 7

    तैयार है शाही पनीर गर्म गर्म रोटी या जीरा राइस के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dolly Tolani
Dolly Tolani @cook_26867478
पर
मां को देख के मन हुआ कि मैं भी उनके जैसा खाना बनाऊं,,फिर खाना बनाते बनाते और सबकी तारीफ और प्रोत्साहन से इंटरेस्ट बढ़ता गया😌😌
और पढ़ें

Similar Recipes