शाही पनीर (shahi paneer recipe in Hindi)

Shradha Shrivastava
Shradha Shrivastava @shradhaskitchen
Shahdol (m. P)

#GA4
#Week17
#sahi paneer
आज मैंने एकदम अलग सरल तरीके से शाही पनीर बनाया है,इसे हर कोई बना सकता है,जब भी खाने का मन करे फटाफट बनाये और खाये,आइये बनाते है।

शाही पनीर (shahi paneer recipe in Hindi)

#GA4
#Week17
#sahi paneer
आज मैंने एकदम अलग सरल तरीके से शाही पनीर बनाया है,इसे हर कोई बना सकता है,जब भी खाने का मन करे फटाफट बनाये और खाये,आइये बनाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगो के लिए
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 2प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 5-6काजू
  5. 1 इंचदालचीनी
  6. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  7. 4 चम्मचतेल
  8. 2 चम्मचदेसी घी
  9. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  12. 2लौंग
  13. 2छोटी इलायची
  14. 1बड़ी इलायची
  15. 1 चम्मचजीरा
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1 कपताजी मलाई
  18. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 2 चुटकीछोटी इलायची पाउडर
  20. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  21. 2 चम्मचकटी हुई धनिया पत्ती
  22. 2हरी मिर्च
  23. 2तेजपत्ता
  24. 1 चम्मचबटर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें,

  2. 2

    अब मसलो की तैयारी कर ले,एक पैन ले,उसमे तेल डालें, प्याज को 4 से 5 टुकडों में काटकर डाले, जीरा डालें।

  3. 3

    अब सारे खड़े मसाले डाल दें,अदरक लहसुन का पेस्ट डाल दे,और काजू भी डालकर सौंटे करे,प्याज को ज्यादा नही पकाना,अब सारे सूखे मसाले और टमाटर डालकर 5 मिनट भुने, फिर गैस बंद कर दे,

  4. 4

    अब मिक्सी में सारे मसलो को ठंडा करके पीस लें,

  5. 5

    मसालों में अच्छा कलर के लिए मसालों को सिर्फ सौंटे करना है,और काजू को डालकर पीसना है,यह बहुत जरूरी है,

  6. 6

    अब एक पैन ले,उसमे देसी घी डाले, तेजपत्ताऔर बटर दाल दे। पीसे हुए मसालों को डाल दे,और 1 कप पानी डाल दे,बलकने दे,अब पनीर डाल दें, ऊपर से नमक और छोटी इलायची पाउडर1 चुटकी डाल दें, क्रश करके कसूरी मेथी डाल दें,5 मिनट ढँक कर पकाये,फिर ऊपर से फ्रेश मलाई डालकर गैस बंद कर दे,

  7. 7

    अब धनिया पत्ती डालकर सर्व करें, तैयार है शाही पनीर,आप इसे रोटी चावल या तंदूरी रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shradha Shrivastava
Shradha Shrivastava @shradhaskitchen
पर
Shahdol (m. P)
i love cooking so much
और पढ़ें

Similar Recipes