तिरंगा सैंडविच (tiranga sandwich recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1खीरा
  2. 2प्याज
  3. 1गाजर
  4. आवश्यकतानुसारहरी चटनी
  5. आवश्यकतानुसारटोमेटो सॉस
  6. 10-12स्लाइस ब्रेड
  7. आवश्यकतानुसारथोड़ा मोज़रैला चीज़
  8. स्वादानुसारनमक
  9. स्वाद अनुसारकाली मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    खीरा गाजर को और प्याज़ को छीलने अब इन्हें महीन महीन काट लें एक ब्रेड के स्लाइस ले और उसमें हरी चटनी लगाएं एक में मेयोनेज़ लगाएं और एक में रेड सॉस लगाएं

  2. 2

    अब इसमें कटिंग की हुई सब्जियां लगाएं रेड वाले में गाजर व्हाइट वाले में प्याज़ और ग्रीन वाले में खीरा रखें मेयोनेज़ वाले में ऊपर से चीज़ रखें

  3. 3

    अब इसके ऊपर एक स्लाइड रखें रखें इस तरह से सारी स्लाइस तैयार करें अब इसे फ्री हिट किए हुए अवन में शेक लें

  4. 4

    5 मिनट बाद चेक करें हमारे सैंडविच तैयार हो गए होंगे फिर फिर इसे बीच से तिकोना काटे आहा देखिए तीन रंग का सैंडविच तैयार है

  5. 5

    इस तरह सारे सैंडविच शेक के एक प्लेट में में सॉस या मेयोनीज के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes