नमक पारे (Namakpare recipe in hindi)

Anju Singla
Anju Singla @bhavyammittal
शेयर कीजिए

सामग्री

30 से 40 मिनट
6 से 7 लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/4 कपतेल (मैदा में मिलाने के लिए)
  3. 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 छोटी चम्मचअजवाइन
  5. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

30 से 40 मिनट
  1. 1

    मैदे में नमक,अजवाइन और तेल डाल के मिक्स कीजिए।फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा लगा लीजिए।

  2. 2

    इसके बाद आटे को मसाला मसाला कर चिकना कीजिए। गूंधे हुए आटे को 20 मिनट के लिए ढककर रख दीजिए ताकि ये फूल कर सैट हो जाए।

  3. 3

    आटे को फिर से मसलकर चिकना कीजिए। और दूसरी तरफ कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करने के लिए रख दीजिए।

  4. 4

    मोटी बड़ी पूरी बेलिए।इसके बाद इसको नमक पारे की शेप में काट लीजिए।एक बार लंबाई में एक बार चौड़ाई में।

  5. 5

    तेल को गर्म है या नहीं चेक करने के लिए एक छोटी सी आटे की गोली बनाकर तेल में डाल दीजिए।अगर गोली तुरंत उपर आ जाए तेल गर्म है।

  6. 6

    अब गर्म तेल में काटे हुए पीसेस डाल दीजिए।उसके बाद गैस को सिम कर दीजिए। और एक पारी को 7 से 8 मिनट तक भूनें जब की वो गोल्डन ब्राउन ने हो जाए।

  7. 7

    नमक पारे नैपकिन पर निकाल लीजिए।सिम गैस पर नमक पारे सेकने से वो कुरकरे हो जाते है

  8. 8

    इसी तरह सारे नमक पारे तल लीजिए। इनको थोड़े देर बाहर ही हवा में रखिए।उसके बाद हम इनको एयरटाइट कंटेनर में भर कर रख सकते है।

  9. 9

    और जब भी मन हो तब इनको खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anju Singla
Anju Singla @bhavyammittal
पर

कमैंट्स

Similar Recipes