बीटरूट वेज अप्पम(Beatroot veg appam recipe inn hindi))

Kanchan Kamlesh Harwani
Kanchan Kamlesh Harwani @Kanchan1520
Godhra

#sh #fav
मैने आज बच्चों के लिए हैल्थी और टेस्टी नाश्ता बनाया है जो कि बहुत ही कम तेल में बन जाती है। अप्पम कई तरह से बनते है मैने इसमें बिल्कुल बारीक चोप की सब्जियां डाली है जिससे बच्चे शोक से खाए और नखरे भी ना करे । मैने इसमें बीटरूट भी डाला है जो कि हैल्थ के बहुत ही फादेमंद है। मेरे बच्चों को अप्पम बहुत पसंद है आप भी जरूर बनाए ।

बीटरूट वेज अप्पम(Beatroot veg appam recipe inn hindi))

#sh #fav
मैने आज बच्चों के लिए हैल्थी और टेस्टी नाश्ता बनाया है जो कि बहुत ही कम तेल में बन जाती है। अप्पम कई तरह से बनते है मैने इसमें बिल्कुल बारीक चोप की सब्जियां डाली है जिससे बच्चे शोक से खाए और नखरे भी ना करे । मैने इसमें बीटरूट भी डाला है जो कि हैल्थ के बहुत ही फादेमंद है। मेरे बच्चों को अप्पम बहुत पसंद है आप भी जरूर बनाए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2दही
  3. नमक, लाल मिर्च स्वादानुसार
  4. 1छोटी प्याज,
  5. 1/2शिमला मिर्च
  6. 1टमाटर
  7. 1/2बीटरूट
  8. 1/2 चम्मचअदरक हरी मिर्च की पेस्ट
  9. 1/4 टी स्पूनराई
  10. 5-6करी पत्ता और थोड़े से मूंगफली के दाने
  11. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा हरा धनिया
  12. 1/4 टी स्पूनबेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सूजी में दही और पानी डालकर गाढ़ा घोल बनाकर आधे घंटे के लिए ढक्कर रखे|

  2. 2

    सब्जियों को चोपर में बारीक काट ले और बीटरूट को कद्दूकस कर ले|

  3. 3

    अब सूजी के बैटर में सब्जियां, अदरक मिर्च की पेस्ट, नमक और लाल मिर्च डालकर मिक्स कर ले।

  4. 4

    अब एक पैन में दो चम्मच तेल डालकर उसमें राई करी पत्ता और दरदरी कुटी हुई मूंगफली के दाने डालकर सूजी बैटर में तड़का डाले। फिर जब आप बनाए तभी बैटर में बेकिंग सोडा या ईनोडालकर हल्के से मिक्स करे।

  5. 5

    अब पैन के सभी खाने को तेल से ग्रीस करे फिर बैटर डाले और दोनों साइड से हल्का हल्का तेल डालकर शेक ले।

  6. 6
  7. 7

    गरमागरम अप्पम को टोमाटोसॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanchan Kamlesh Harwani
पर
Godhra
l love cooking so much. I like to make new dishes.
और पढ़ें

Similar Recipes