जीरावन मसाला (Jeeravan masala recipe in hindi)

Gurusharan Kaur Bhatia
Gurusharan Kaur Bhatia @sharan66
Raipur

जीरावन मसाला को पोहा मसाला भी कहते है।आज में आपके साथ इसकी सीक्रेट रेसिपी शेयर कर रही हूं।जीरा के फायदे तो सभी जानते है।जीरा में औषधीय गुण होते है।ये रोज़ हमें खाना चाहिए।तो एक बार आप ये मसाला बना लीजिए और फिर पोहे के साथ साथ सलाद, सैंडविच,चिप्स,पापड़ चाहे जिस पर डाल कर खाएं।
#spice

जीरावन मसाला (Jeeravan masala recipe in hindi)

जीरावन मसाला को पोहा मसाला भी कहते है।आज में आपके साथ इसकी सीक्रेट रेसिपी शेयर कर रही हूं।जीरा के फायदे तो सभी जानते है।जीरा में औषधीय गुण होते है।ये रोज़ हमें खाना चाहिए।तो एक बार आप ये मसाला बना लीजिए और फिर पोहे के साथ साथ सलाद, सैंडविच,चिप्स,पापड़ चाहे जिस पर डाल कर खाएं।
#spice

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनिट
6 सर्विंग
  1. 2 टेबल स्पूनजीरा
  2. 1 टेबल स्पूनसाबुत धनिया
  3. 1 टेबल स्पूनसौंफ
  4. 5-6लौंग
  5. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  6. 1जायफल/थोड़ी जावित्री
  7. 1तेजपत्ता
  8. 1बड़ी इलायची
  9. 4-5सूखी लाल मिर्च
  10. पाउडर मसाले के लिए
  11. 2 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  12. 1 टी स्पूनकाला नमक
  13. 1 टी स्पूनसफेद नमक
  14. 1/4 टी स्पूनहींग
  15. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  16. 1/2 टी स्पूनसौंठ पाउडर

कुकिंग निर्देश

30मिनिट
  1. 1

    जीरावन मसाला बनाने के के लिए सबसे पहले धनिया को छोड़कर बाकी सारे मसाले ड्राई रोस्ट कर लेंगे।जीरा भी आधा ही लेना है।आधा हमें कच्चा डालना है।

  2. 2

    अब साबुत धनिया भी ड्राई रोस्ट कर लेंगे।इनको एक प्लेट में निकाल लेंगे।गरम कढ़ाई में ही सूखे मसाले भी कुछ देर रख देंगे।इससे उनकी नमी खत्म हो जाएगी।

  3. 3

    अब सब मसालों को आधा कच्चा जीरा डाल कर एक साथ पीस लेंगे।हमारा जीरावन मसाला तैयार है।इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके रखें।इसे पोहा पर डाले या सलाद और फ्राई आइटम पर खाने का टेस्ट बढ़ जाता है।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gurusharan Kaur Bhatia
पर
Raipur
mai ek home cook hu... cooking Mera junun hai..
और पढ़ें

Similar Recipes