वडा़ पाव (vada pav recipe in Hindi)

Monali Dattani
Monali Dattani @cook_with_mona
शेयर कीजिए

सामग्री

40 mins
3-4 सर्विंग
  1. 4आलू
  2. 2प्याज़
  3. 10-12लहसुन की कलियाँ
  4. 1 छोटाअदरक
  5. 5हरी मिर्च
  6. 1 चम्मचराई
  7. 5-6कड़ी पत्ता
  8. 1 चम्मचमीर्च पाउडर
  9. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  10. घोल के लिएः
  11. 1 कपछाना हुआ बेसन
  12. 1/2 चम्मचहल्दी
  13. 1 चम्मचधनिया ज़ीरा पाउडर
  14. स्वादानुसारनमक
  15. आवश्यकतानुसार पानी
  16. 8-10पाव
  17. आवश्यकतानुसारलहसुन की सूखी चटनी
  18. आवश्यकतानुसारहरी मीर्च तली हुई

कुकिंग निर्देश

40 mins
  1. 1

    आलू कोउबाल कर ठंडा कर लो।
    अब एक कड़ाही में 3 से 4 चम्मच तेल गर्म करें। गर्म तेल में राई, कड़ीपत्ते, डाल कर छौंक लगा ले.

  2. 2

    अब उसमे बारीक़ कटे प्याज़ को डालें और भून ले।अब उसमे अदरक, मिर्च, लहसुन का पेस्ट डाल दे।

  3. 3

    फीर सभी मसाले और नमक डालकर मिक्स कर लो।

  4. 4

    अब आलू को मैश कर लो और अच्छे से मिक्स कर लो। धन्या डाल दो।

  5. 5

    एक बॉल में बेसन छान ले। बेसन में हल्दी, नमक, हलकी लाल मिर्च पाउडर, और थोड़ा थोड़ा करके पानी मिलाये, और एक गाढ़ा सा घोल तैयार कर ले। अब गैस पर दूसरी कड़ाही में तलने के लिए तेल गर्म करने रखे।

  6. 6

    आलू के मिश्रण से गोले बनाकर रखे। अब तेल में डालकर सभी गोले तल लिजिए।

  7. 7

    अब पाव में चप्पू से बीच में कट लगा लो। फीर लहसुन की सूखी चटनी डाल दो और एक वडा़ रख कर हरी मीर्च के साथ सर्व करो। तो तैयार है वडा़ पाव।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monali Dattani
Monali Dattani @cook_with_mona
पर

Similar Recipes