मूंग दाल कचौड़ी(moongdaal kachori recipe in hindi)

Sristi Seth
Sristi Seth @Sristi_

#mc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 घंटे
8 लोग
  1. 2+1/2 कप मैदा
  2. नमक स्वादानुसार
  3. 3 चम्मचघी(गर्म)
  4. पानी (गूंधने के लिए)
  5. 1/2 कपमूंग दाल
  6. पानी (भिगोने के लिए)
  7. 1 छोटा चम्मचजीरा
  8. 1 छोटा चम्मचसौंफ
  9. चुटकीहींग
  10. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी
  11. 1 छोटा चम्मचमिर्च
  12. 1धनिया पाउडर
  13. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  14. 1 चम्मचअमचूर
  15. 1/4अदरक पाउडर
  16. नमक स्वादानुसार
  17. 1/4 कपबेसन

कुकिंग निर्देश

3 घंटे
  1. 1

    मूंग दाल को अच्छे से धो कर 2 घंटे के लिए पानी में भिगो दें।

  2. 2

    दाल को मिक्सी जार में डालकर दरदरा पीस लें।

  3. 3

    स्टफिंग बनाने के लिए :-
    एक गरम कड़ाई में 1 छोटा चम्मच घी गरम करें। फिर उसमे सौंफ, जीरा और एक चुटकीहींग डालकर 2 से 3 मिनट भूने।

  4. 4

    फिर हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, अमचूर पाउडर, अदरक पाउडर और नमक डालकर 2 मिनट भूनें।

  5. 5

    अब इसमें बेसन डालें और धीमी आंच पर बेसन की खुशबू आने तक भूनें।

  6. 6

    बेसन भून जाने के बाद दरदरी पीसा हुआ मूंग दाल डालें और 5 से 6 मिनिट तक अच्छे से मिक्स हो जाने तक भूने।

  7. 7

    मूंग दाल की स्टफिंग तैयार है। ठंडा करने के लिए साइड में रख दें।

  8. 8

    कचौड़ी बनाने के लिए :-
    पहले एक बड़े बर्तन में मैदा और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए।

  9. 9

    3 टेबल स्पून गरम घी डालिये और अच्छी तरह मिला लीजिये. अब थोड़ा थोड़ा पानी डालकर आटा गूंथ लें।

  10. 10

    आटे को तेल से चिकना करके 30 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये.

  11. 11

    30 मिनिट बाद आटे को हल्का सा गूंद लीजिये।

  12. 12

    आटा का इस तरह लंबा लोई करके पीस में कट कर लीजिए।

  13. 13

    अब आटा का लोई बना लीजिए और थोड़ा सा दबा कर पतला करे और स्टफिंग डाले और प्लीट करना शुरू करे और अच्छे से सील करें ।

  14. 14

    अब सेम साइज में अच्छे से गोल करे ले।

  15. 15

    इसी तरह सारी कचौड़ी भर ले।

  16. 16

    ऐक कड़ाई में तेल अच्छे से गरम कर ले और भरे हुए कचौड़ी को गरम तेल में डाले, आंच धीमी रखे।

  17. 17

    जब तक कचौड़ी अपने आप तलने न लगे तब तक कचौड़ी को किसी चीज़ से नही चलाए। लगभग 3 से 4 मिनट लगते हैं।

  18. 18

    ध्यान से पलटें और धीमी आंच पर दोनों तरफ से तलें।

  19. 19

    कचौड़ी को गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी होने तक फ्राई करें।
    गोल्डन ब्राउन हो जाने के बाद कचौड़ी को निकल ले ।

  20. 20

    मूंग दल का कचौड़ी बनकर तैयार है।

  21. 21

    मूंग दाल की कचौड़ी को ग्रीन चटनी या टमाटर सॉस के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sristi Seth
Sristi Seth @Sristi_
पर

Similar Recipes